*Big Breking News:-प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता पर साढ़े तीन करोड़ के…- भारत संपर्क

0
*Big Breking News:-प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता पर साढ़े तीन करोड़ के…- भारत संपर्क

 

 

जशपुरनगर:-सरगुजा संभाग के रामानुजगंज जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के

दौरान करोड़ों का खेल खेला गया. धान खरीदी में अनियमितता करते हुए प्रभारी तहसीलदार ने सरकार को साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया. जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता को सरगुजा कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आदेश के मुताबिक निलंबन के दौरान सूरजपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.दरअसल रामानुजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुछ समितियों में अपंजीकृत किसानों के द्वारा अन्य लोगों के रकबे में अवैध तरीके से तहसीलदार की मिलीभगत से मंडी में धान बेचने का खुलासा हुआ. जिसमें 3 करोड़ 63 हजार रुपये से ज्यादा के भ्रष्टाचार की बात सामने आई. मीडिया और समाचार पत्रों में इस खुलासे के बाद सरगुजा कमिश्नर में मामले की जांच बैठाई. जांच में प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता की संलिप्पतता सामने आई. जिसके बाद सरगुजा कमिश्नर ने प्रभारी तहसीलदार के निलंबन का आदेश जारी किया.
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सुरजपुर नियत किया गया है.निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
आपको बता दें करोड़ो के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे विष्णु गुप्ता का मूल पद (सहायक अधीक्षक भूअभिलेख) शाखा बलरामपुर-रामानुजगंज है और उनका मूल निवास जशपुर जिला है।

*देखिये आदेश की कॉपी..!*

IMG 20240208 WA0202

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क| शहर की सड़कों पर उपद्रव मचाने वाले बाइक चालकों पर पुलिस के…- भारत संपर्क| Donald Trump and Vladimir Putin Talks Live Updates: क्या खत्म हो जाएगा रूस और यूक्रेन… – भारत संपर्क| ये हैं 6 तरह के औषधीय पौधे, इन्हें घर में उगना भी है बेहद आसान| OMG! थाईलैंड के जंगल में मिला दुनिया का सबसे अनोखा केकड़ा, चटकदार रंग देख हैरान हुए…