*big breaking:- ट्रकों के आमने – सामने भिडंत में एक चालक की मौत, क्लीनर…- भारत संपर्क

0
*big breaking:- ट्रकों के आमने – सामने भिडंत में एक चालक की मौत, क्लीनर…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर. शहर के पास से गुजरने वाले एनएच 43 में एक भीषण दुर्घटना हुई है। ग्राम डोड़काचौरा में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इनमे से एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते वह तेज रफ्तार में लहराते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में सीमेंट लेकर चालक लोदाम जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया। जिससे दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।घटना में सीमेंट लोड ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही दूसरे ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे गैस कटर के मदद से बाहर निकाला गया। ड्राइवर सहित दोनो ट्रकों के क्लीनर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क