*big breaking:- धोखाधड़ी कर बगैर पैसे दिए भू माफिया ने हड़पी किसान की पूरी…- भारत संपर्क

0
*big breaking:- धोखाधड़ी कर बगैर पैसे दिए भू माफिया ने हड़पी किसान की पूरी…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। एक किसान के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए भू माफिया द्वारा उसकी पूरी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है,वह भी बगैर पैसा दिए। इस मामले में जिले की कुनकुरी पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है।पीड़ित किसान बुधन राम ने आरोप लगाया है कि कंडोरा में उसकी 2 एकड़ 35 डिसमिल पैतृक जमीन है। गाँव में रहने वाला दलाल घूरवा उर्फ़ जगमोहन राम उसके पास आया और 20 डिसमिल जमीन बिकवाने का झांसा देकर उससे पर्चा पट्टा ले लिया। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद जगमोहन ने उसे जशपुर निवासी आरोपी सैय्यद सफदर हुसैन से मिलवाया और 20 लाख रुपए में 1 एकड़ 26 डिसमिल जमीन बेचने की सहमती बनी। पीड़ित के अनुसार आरोपित दलाल और सफदर हुसैन उसे 26 सितंबर 2023 को कार में बैठा कर लोरो लाए और यहाँ एक ढाबा में बैठा कर उसे मुर्गा भात खिलाया। यहाँ आरोपी ने पीड़ित किसान को 15 लाख का चेक दिया तो किसान ने नकद राशि की मांग किया। कुनकुरी के रजिस्ट्री आफिस में उससे एग्रीमेंट और मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया। पीड़ित किसान का कहना कि उसे ना तो रजिस्ट्री के पहले और ना ही बाद में जमीन की कोई रकम मिली। यही नहीं उसकी पूरी जमीन आरोपियों ने हड़प लिया।इस पर उसने कुनकुरी तहसील कार्यालय में नामांतरण ना करने का आवेदन दिया और कुनकुरी थाने में शिकायत की। इसके बाद आरोपित सफदर हुसैन ने बिना उसे बताये उसके खाते में 5 लाख 10 हजार रुपए डाल दिया और 15 लाख का चेक दिया। आरोपित सफदर के खाते में रकम नहीं होने से चेक बैंक में जमा ही नहीं हो पाया है।

*इन धाराओं के तहत मामला दर्ज*

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कुनकुरी के अनुविभागीय अधिकारी को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। इस जांच में पीड़ित किसान बुधन राम की शिकायत की पुष्टि होने पर कुनकुरी के तहसीलदार की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपी सैय्यद सफदर हुसैन और जगमोहन राम के विरुद्ध भादसं की धारा 420 और 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क| गर्मी में बनाकर खाएं ये 5 तरह की चटनी, सभी करेंगे जमकर तारीफ| खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन| श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क