*बिग ब्रेकिंग:-सन्ना क्षेत्र में गौ-तस्करों के हौसले हुए बुलंद,ग्रामीणों ने…- भारत संपर्क

जशपुर:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि सन्ना थाना क्षेत्र के बलादरपाठ गांव में आज दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने सात नग मवेशी के साथ गौ तस्करों को पकड़ा है बताया जा रहा है कि पाठ के रास्ते झांरखण्ड बूचड़खाने क्रूरता के साथ मवेशियो को ले जाया जा रहा था।उक्त मामले में सबसे खास बात यह है मवेशी नाबालिक बच्चों से मवेशियों से हाँकवा रहे थे।बहरहाल गांव वालों ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी है और सन्ना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
यह भी बता दें कि बीते रात सन्ना थाना क्षेत्र के सरईटोली गांव में भी ग्रामीणों ने पांच नग मवेशी गौ तस्करों से पकड़ा गया था।