चीन में फिर बड़ा बदलाव, टॉप रॉकेट वैज्ञानिक की अहम राजनीतिक निकाय से छुट्टी | China…
चीन में पिछले कुछ महीनों में बड़े राजनीतिक बदलाव किए जा रहे हैं. अब चीन ने अपने शीर्ष राजनीतिक सलाहकार निकाय से एक प्रमुख रॉकेट वैज्ञानिक को निष्कासित कर दिया है, जिसे चीनी सेना के मिसाइल फोर्स और एयरोस्पेस कंट्रैकटर्स में व्यापक स्तर पर बदलाव का संकेत माना जा रहा है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (सीपीपीसीसी) ने सोमवार को बीजिंग में एक बैठक में वांग जियाओजुन (Wang Xiaojun) को सलाहकार निकाय का सदस्य नियुक्त किए जाने के ठीक एक साल बाद बिना कोई स्पष्टीकरण के ही हटा दिया है.
CLAT देश का सबसे पुराना बेस
54 साल वांग ने हाल तक चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी (CALT) की अगुवाई की थी, और यह यह एक प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान है, इसे चीन के एयरोस्पेस इंडस्ट्री के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है. अपनी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, CALT खुद को मिसाइल हथियारों और लॉन्च वाहनों के विकास, परीक्षण और उत्पादन के लिए देश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा बेस बताता है.
वांग ने अपना तीन दशक लंबा करियर CALT में रॉकेट डिजाइन करने में गुजारा, जो चीनी स्पेस प्रोग्राम की मेन कंट्रैकटर, सरकार के नियंत्रण में चलने वाली चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन की सहायक भी कंपनी है.
पिछले साल भी कई अफसरों की बर्खास्तगी
अहम माने जाने वाले राजनीतिक निकाय से वांग की बर्खास्तगी चीन के मिलिट्री-इंडस्ट्रीयल कम्प्लेक्स में नया झटका माना जा रहा है. दिसंबर में, चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सहित तीन एयरोस्पेस अधिकारियों को सीपीपीसीसी में उनकी भूमिका से हटा दिया गया था.
दो दिन बाद, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 9 हाई रैंक अफसरों को देश की शीर्ष विधायिका से बाहर कर दिया गया था. उनमें से पांच रॉकेट फोर्स से जुड़े थे, जो चीनी नेता शी जिनपिंग द्वारा देश की परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास की देखरेख के लिए बनाई गई एक बेहद अहम ब्रांच है.
पिछले साल दिसंबर में इन लोगों के निष्कासन को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया था, लेकिन कई विशेषज्ञों ने लंबे समय तक चीन की सेना के साथ रिसर्च किया है, वे इसके पीछे फैले भ्रष्टाचार को देखते हैं और उनकी नजर में यह सारी कवायद इसे खत्म करने की एक कोशिश है. माना जा रहा है कि रॉकेट फोर्स के उपकरणों की खरीद और विकास में अरबों डॉलर की डील हो सकती है. ऐसे में यहां पर भ्रष्टाचार के पनपने की काफी संभावना नजर आती है. इससे पहले जुलाई में, रॉकेट फोर्स ने बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने दो नेताओं, कमांडर और राजनीतिक कमिश्नर को बदल दिया था.