बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा फैसला, नहीं बदलेगा कप्तान, 2027 तक साथ क… – भारत संपर्क

0
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा फैसला, नहीं बदलेगा कप्तान, 2027 तक साथ क… – भारत संपर्क

2027 तक साथ काम करेगी ये जोड़ी. (फोटो- Robert Cianflone/Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक बढ़ा दिया है. मैकडोनाल्ड को 2022 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम का हेड कोच बनाया गया था, तब उनका कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक का ही था. अगले टी20 वर्ल्ड कप तक उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसको बढ़ा दिया गया है.
2027 तक साथ काम करेगी ये जोड़ी
मैकडोनाल्ड के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वर्तमान में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 और वनडे-टी 20 क्रिकेट में नंबर 2 पर है. मैकडोनाल्ड की कोचिंग में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये बड़ा फैसला लिया है. मैकडोनाल्ड को अब 2027 में वनडे वर्ल्ड कप के खिताब को बचाने का मौका मिलेगा, इसके पहले उनकी कोचिंग में टीम टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेगी. वहीं, उनके पास एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने का भी मौका है.
दूसरी ओर टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने हाल ही में कहा था कि वह पहले से तय की गई अवधि से अधिक समय तक अपनी भूमिका में बने रहने के लिए तैयार हैं, जिसका अर्थ है कि वह और मैकडोनाल्ड 2027 तक एक साथ काम करना जारी रख सकते हैं, क्योंकि पिछले तीन सालों में इनकी छोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को कई अहम मैच जिताए हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ का बड़ा बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ‘एंड्रयू ने खुद को एक बेहतरीन पुरुष हेड कोच साबित किया है, जिन्होंने असाधारण परिणाम देने के साथ-साथ एक मजबूत कोचिंग टीम, कार्यप्रणाली और टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है. हमें उनके कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ाने पर खुशी है.’
दूसरी ओर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास अपने खिलाड़ी और अच्छा स्टाफ है जो इस टीम की भलाई, सफलता और विकास में पूरी तरह से लगे हुए हैं.इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी टीमों के लिए कई चुनौतियां होती हैं और मुझे विशेष रूप से इस बात पर गर्व है कि सभी फॉर्मेट में ग्रुप, खिलाड़ी और स्टाफ ने मिलकर इन चुनौतियों का सामना किया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वेडिंग फंक्शन पर दिखेगा रॉयल लुक, बनारसी साड़ियों ये लेकर ये आउटफिट हैं परफेक्ट…| 24 साल की लड़की ने मौत से पहले बनाया वीडियो, दे गई जिंदगी की बड़ी सीख| JEE Advanced 2025: अब तीन बार दे सकते हैं जेईई एडवांस की परीक्षा, जानें किन…| राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में लोगों को मिली शासकीय योजनाओं की जानकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| Flipkart पर बेचें अपना पुराना फोन, घर बैठे होगा काम, 80 हजार तक मिलेगा दाम – भारत संपर्क