रतन टाटा की फेवरेट कंपनी का बड़ा फैसला, ब्रिटेन में नहीं…- भारत संपर्क

0
रतन टाटा की फेवरेट कंपनी का बड़ा फैसला, ब्रिटेन में नहीं…- भारत संपर्क
रतन टाटा की फेवरेट कंपनी का बड़ा फैसला, ब्रिटेन में नहीं करेगी अब ये काम

टाटा स्‍टील ने ब्रिटेन में अपने प्‍लांट के ऑपरेशन को लेकर फैसला लिया है.

रतन टाटा की फेवरेट कंपनियों में से एक टाटा स्टील ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में पोर्ट टालबोट प्लांट में कोक ओवन का ऑपरेशन बंद करने का फैसला किया है. टाटा स्टील ने एक नियामकीय सूचना में कहा, कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए वह कोक के इंपोर्ट में इजाफा करेगा. नियामकीय सूचना में कहा गया है कि टाटा स्टील, ब्रिटेन ने परिचालन स्थिरता में गिरावट के बाद, वेल्स में पोर्ट टालबोट प्लांट में कोक ओवन के संचालन को बंद करने का फैसला किया है.

एडवांस फेज में काम

टाटा स्टील ने पहले कहा था कि पोर्ट टालबोट में उसकी कई भारी-भरकम संपत्तियां अपनी अंतिम क्षमता पर हैं. टाटा स्टील वर्तमान में पोर्ट टालबोट में लौह और इस्पात निर्माण परिसंपत्तियों को बंद करने और टिकाऊ कम कार्बन स्टील निर्माण सुविधा में परिवर्तन से संबंधित योजनाबद्ध पुनर्गठन के अपने प्रस्ताव पर ब्रिटेन में ट्रेड यूनियनों के साथ परामर्श के एडवांस फेज में है. परिवर्तन योजना में पोर्ट टालबोट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस प्रौद्योगिकी और परिसंपत्ति उन्नयन में 1.25 अरब पाउंड का निवेश शामिल है.

टाटा स्टील के शेयर में जबरदस्त तेजी

खास बात तो ये है कि एक दिन पहले टाटा स्टील के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 5.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. कंपनी का शेयर 149.60 रुपए पर दिखाई दिया. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर 150.25 रुपए पर भी पहुंचे. जबकि कल सुबह कंपनी के शेयर 2 रुपए की मामूली तेजी के साथ 143.85 रुपए पर ओपन हुए थे. खास बात तो ये है कि कंपनी के शेयर में बीते एक साल में करीब 43 फीसदी का इजाफा देखने को मिली है. मौजूदा साल में ये तेजी करीब 7 फीसदी देखने को मिली है. बीते करीब एक महीने में कंपनी के शेयर में करीब 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें

मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा

वहीं दूसरी ओर कंपनी के मार्केट कैप में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को टाटा स्टील के मार्केट कैप में 10 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. बीते शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 1,76,703.12 करोड़ रुपए था. जोकि सोमवार को बाजार बंद होने तक 1,86,752.30 करोड़ रुपए पर आ गया. जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 10,049.18 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क