नए लोन पर RBI का बड़ा फैसला, अब Loan पर अलग से नहीं देनी…- भारत संपर्क

0
नए लोन पर RBI का बड़ा फैसला, अब Loan पर अलग से नहीं देनी…- भारत संपर्क
नए लोन पर RBI का बड़ा फैसला, अब Loan पर अलग से नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

नए लोन ग्राहकों को मिली बड़ी राहत

अगर आप भी नया घर या कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो भारतीय रिजर्व बैंक ने आज की मोनेटरी पॉलिसी में एक बड़ी राहत दी है. रेपो रेट को पहले की तरह 6.5 प्रतिशत पर रखकर भले आरबीआई ने लोगों की लोन ईएमआई सस्ती ना की हो, लेकिन जो लोग अब नया लोन लेंगे उन्हें लोन के साथ लगने वाले डॉक्यूमेंटेशन, प्रोसेसिंग शुल्क और अन्य तरह के चार्जे अलग से नहीं देने होंगे. ये उनके लोन के ब्याज में ही जुड़ जाएंगे.

आरबीआई लंबे समय से ग्राहकों के लिए लोन और उससे जुड़े सिस्टम को ट्रांसपरेंट बनाने की कोशिश कर रहा है. फिर चाहे वो लोन की रिकवरी के लिए नियमों का बनाना हो या लोन पर वसूले जाने वाले ब्याज को रेपो रेट से लिंक करना. अब आरबीआई ने लोन प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस को लेकर भी ऐसा ही फैसला किया है.

अलग से नहीं देनी होगी लोन प्रोसेसिंग फीस

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति पेश की. उन्होंने कहा कि अभी ग्राहक जब लोन लेने जाते हैं, तो उन्हें ब्याज के साथ-साथ लोन लेने की शुरुआत में डॉक्युमेंटेशन, प्रोसेसिंग और अन्य शुल्क देने होते हैं. इस तरह उनके लोन पर आने वाला खर्च अधिक होता है. इसलिए अब बैंकों से कहा गया है कि वह लोन पर लगने वाले अन्य शुल्कों को उनके ब्याज दर में ही जोड़ दें. ताकि ग्राहकों को ये पता लग सके कि उन्हें अपने लोन पर कितना वास्तविक ब्याज देना है.

ये भी पढ़ें

बैंकों को देना होगा Key Facts Statement

आरबीआई का कहना है कि लोन के साथ मिलने वाले ‘Key Facts Statements'(KFS) में ग्राहकों को सारी डिटेल दी जाती है. इसमें प्रोसेसिंग फीस से लेकर डॉक्युमेंटेशन चार्जेस शामिल होते हैं. अब आरबीआई ने इसे हर तरह के रिटेल लोन (कार, ऑटो, पर्सनल लोन) और एमएसएमई लोन के लिए अनिवार्य कर दिया है.

आरबीआई ने 2024 की पहली मोनेटरी पॉलिसी को पहले की तरह यथावत रखा है. रेपो रेट की दर आखिरी बार फरवरी 2023 में बदली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमिताभ बच्चन के घरवालों को कैसी लगी थी ‘कल्कि 2898 एडी’? खुद किया खुलासा – भारत संपर्क| अकेले ट्रेवल करने में लगता है डर? इन टिप्स को करें फॉलो नहीं होगा स्ट्रेस| *स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने…- भारत संपर्क| स्कूल में पढ़ रहे थे मासूम बच्चे, गेट पर आ गया खूंखार तेंदुआ… फिर कैसे बच… – भारत संपर्क| नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम के पुनर्विकास से संबंधित परियोजना की समीक्षा की,…