Instagram में दिखी बड़ी गड़बड़ी, इस फीचर से हो रहा है पोपट | instagram… – भारत संपर्क
इंस्टाग्राम की ये गलती आपको कर देगी हैरान
सेशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आजकल लगभग सभी के फोन में मिल जाएगा. बड़े हो या छोटे इंस्टाग्राम के बारे में जानते भी हैं और इस्तेमाल भी करते हैं. इंस्टाग्राम सभी यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस पर किसी भी भाषा में मैसेज या कमेंट लिखा हो उसे अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर के पढ़ा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर दिया हुआ ट्रांसलेशन फीचर काफी मुश्किलें हल कर देता है. लेकिन क्या हो अगर इंस्टाग्राम का ट्रांसलेशन फीचर सही से काम करना बंद कर दे. जिसमें आप इंस्टाग्राम पर कमेंट कुछ करें और उसका ट्रांसलेशन कुछ और आए तो क्या होगा? इसके बारे में पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें और कौन से शब्दों का क्या मतलब निकल रहा है चेक करें.
इंस्टाग्राम का ट्रांसलेशन फीचर पगलाया
इंस्टाग्राम का ट्रांसलेशन फीचर कुछ भी कर रहा है. दरअसल इंस्टाग्राम पर किसी के भी कमेंट सेक्शन में कुछ शब्द लिखने पर जब उनका ट्रांसलेशन चेक कर रहे हैं तो उसका मतलब अलग ही शो कर रहा है. जैसे किसी के कमेंट सेक्शन में Abbba dabba chabba लिखने पर जब इसका मतलब चेक किया गया तो इसके रिजल्ट में the father of the snow is best लिखा आ रहा है.
यही नहीं जो लोग रेंडमली किसी के भी पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन में कुछ भी अनाप शनाप लिख देते हैं उनके कमेंट का ट्रांसलेशन देखने पर अलग ही मतलब आ रहा है.
ये भी पढ़ें
आप भी करें चेक
इंस्टाग्राम के ट्रांसलेशन फीचर की गलती को आप खुद भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए इंस्टाग्राम पर जाकर, किसी की भी रील के कमेंट सेक्शन में जाएं. यहां आपको जो दिल करें वो टाइप करें और उस कमेंट को पोस्ट करें. जैसे- aaallllooo pppaaa ggggg, gloooo gtttt phfjjbf, abba dabba chabbba जैसे शब्द लिखें और कमेंट के नीचे दिए ‘See Translation’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको रिजल्ट में इसका मतलब ऐसा शो होगा जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.
कंपनी का रिप्लाई
मेटा ने इस गड़बड़ पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हो सकता है कि इस ग्लिच को जल्द ठीक किया जाए. फिलहाल लोग इस गलती को जानने के बाद रील्स के कमेंट सेक्शन में मजे में भी कमेंट कर रहे हैं और अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर आने वाला है नया फीचर
इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ सकता है जिसमें यूजर्स आने वाले समय में अंजान लोगों को मैसेज कर सकेंगे. अुकमिंग फीचर Message Requests सेक्शन में Suggested नाम से शो होगा. ये फीचर AI का इस्तेमाल करके उन लोगों को सजेस्ट करता है जिनसे आप कनेक्ट कर सकते हैं. ये सजेशन आपको फॉलोइंग और लाइक्ड पोस्ट या कमेंट्स के बेस पर शो होंगे.
बता दें कि फिलहाल ये फीचर अपने डेवलपिंग फेज में है, शुरुआत में इस फीचर को कुछ सलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए OTA के जरिए शुरू किया जाएगा. इंस्टाग्राम ने अभी मैसेज रिक्वेस्ट फीचर की लॉन्च डेट घोषणा नहीं की है.