बजट से पहले बड़ी खबर, देश में नरम पड़ी उद्योगों की ग्रोथ | Just Before Budget 2024…
देश के कोर सेक्टर में दिख रही नरमी
चुनाव से ठीक पहले देश कल अंतरिम बजट का साक्षी बनने जा रहा है. उससे ठीक पहले देश में उद्योगों की ग्रोथ के आंकड़े सामने आए हैं. कोर सेक्टर के 8 उद्योगों की ग्रोथ रेट दिसंबर 2023 में नरम पड़ी है. इनमें कोयला से लेकर बिजली, सीमेंट, स्टील और पेट्रोल डीजल तक सब शामिल हैं.
भारत के 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट दिसंबर 2023 में 3.8 प्रतिशत रही है. ये दिसंबर 2022 में 8.3 प्रतिशत थी. हालांकि 2022 में ग्रोथ रेट ऊंचे रहने की एक बड़ी वजह 2021 में कोरोना की वजह से उद्योगों में नरमी रहना थी. चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान इन 8 सेक्टर्स कर ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है.
देश के 8 कोर सेक्टर में कोयला, बिजली, सीमेंट, स्टील और कच्चा तेल के अलावा प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट (पेट्रोल-डीजल) और फर्टिलाइजर्स शामिल हैं. देश के औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (आईआईपी) में 8 कोर सेक्टर का वेटेज 40.27 प्रतिशत होता है.
ये भी पढ़ें
कैसा है किस सेक्टर का हाल?
अगर सेक्टर वाइज देखा जाए, तो किसी सेगमेंट में उद्योगों ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है, तो किसी सेगमेंट में नरमी देखी गई है. अलग-अलग सेक्टर का कैसा रहा हाल?
- सीमेंट सेक्टर ने दिसंबर 2023 में सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.
- कोयला सेक्टर की ग्रोथ बहुत बढ़िया रही. सालाना आधार पर ये दिसंबर 2023 में 10.6 प्रतिशत रहा है.
- कच्चा तेल (क्रूड ऑयल) सेक्टर में गिरावट देखी गई है. इस सेक्टर की ग्रोथ रेट दिसंबर 2023 में 1 प्रतिशत गिरी है.
- इलेक्ट्रिसिटी (बिजली) सेक्टर की ग्रोथ दिसंबर 2023 में 0.6 प्रतिशत बढ़ी है. ये ग्रोथ रेट सालाना आधार पर दर्ज की गई है.
- फर्टिलाइजर्स की ग्रोथ रेट भी दिसंबर 2023 में सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत बढ़ी है.
- प्राकृतिक गैस सेक्टर की ग्रोथ रेट दिसंबर में 6.6 प्रतिशत पॉजिटिव रही है.
- पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोडक्ट्स की ग्रोथ भी इस दौरान 2.6 प्रतिशत बढ़ी है.
- स्टील प्रोडक्शन की ग्रोथ रेट इस दौरान 5.9 प्रतिशत बढ़ी है.
*यहां ग्रोथ रेट से मतलब है कि किस सेगमेंट का उत्पादन पिछले साल की तुलना में बढ़ा है और किसका घटा है?