जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से मैदान पर आएंगे नजर! सा… – भारत संपर्क

0
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से मैदान पर आएंगे नजर! सा… – भारत संपर्क

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट. (फोटो- pti)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय ब्रेक पर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था. इसके बाद से ही उनकी वापसी पर कई अलग-अलग खबरें सामने आई हैं. बता दें, भारत को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाना है. पहले रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट
बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में से एक में खेल सकते हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के बीच सिर्फ तीन दिन का ब्रेक है, इसलिए बुमराह के न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना है. यानी वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘हम एक बार में सभी को आराम नहीं दे सकते क्योंकि आपको अनुभव की जरूरत होती है, यहां तक ​​कि घरेलू परिस्थितियों में भी. इंग्लैंड सीरीज की तरह, जहां टीम ने एक सीनियर तेज गेंदबाज को एक युवा खिलाड़ी के साथ जोड़ा गया था, इसी तरह का तरीका अपनाया फिर से अपनाया जाएगा. दलीप ट्रॉफी में तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए चुना गया है. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाने से पहले घरेलू परिस्थितियों में इस्तेमाल कर सकते हैं.’
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से भिड़ंत
बता दें, टीम इंडिया को बांग्लादेश के बाद अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं, साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई अपने तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम कर रहा है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरा जा सके. ऐसे में आने वाले मैचों में बुमराह के अलावा दूसरे गेंदबाजों को भी बीच-बीच में आराम दिया जा सकता है, जिसमें मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है. वहीं, मोहम्मद शमी भी फिलहाल अपनी चोट से उभर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क| Video: 6 छक्के-4 चौके और 248 का स्ट्राइक रेट, अब्दुल समद ने गेंदबाजों को पी… – भारत संपर्क| MP Rain: उफान पर नदियां, खोले जा रहे डैम के गेट और बाढ़ का खतरा… मध्य प्रद… – भारत संपर्क