बन्नाक चौक के पास हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी, बड़े…- भारत संपर्क



बिलासपुर (सिरगिट्टी):
सिरगिट्टी इलाके में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब बन्नाक चौक के पास पौनी पसारी योजना के अंतर्गत बने चबूतरों के पीछे एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय शिव नायक के रूप में हुई, जो पिछले 15 वर्षों से चबूतरे के आसपास रहकर मजदूरी करता था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवक की हत्या रॉड और चाकू से की गई। हत्या के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान है। पुलिस के अनुसार, मृतक ने आरोपियों से झगड़े के दौरान कथित तौर पर कहा, “मैं तेरा बाप हूं,” जिससे नाराज होकर दोनों ने उसकी हत्या कर दी।

इस मामले में पुलिस ने बत्राक चौक निवासी राजा वर्मा (20) और सोनू केंवट उर्फ कंडक्टर (29) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। बताया गया कि शुक्रवार को भी शिव नायक से दोनों का विवाद हुआ था। रविवार रात को शिव फिर से उनसे उलझ पड़ा और अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिससे आक्रोशित होकर आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
शिव नायक के सिर पर भारी वस्तु से वार और गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान पाए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग हत्या की इस वजह पर हैरानी जता रहे हैं। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Post Views: 7
