ईस्ट अफ्रीकी देश में बड़ा प्लेन हादसा, उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की मौत | malawi vice… – भारत संपर्क

0
ईस्ट अफ्रीकी देश में बड़ा प्लेन हादसा, उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की मौत | malawi vice… – भारत संपर्क
ईस्ट अफ्रीकी देश में बड़ा प्लेन हादसा, उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की मौत

साउलोस चिलिमा

ईस्ट अफ्रीका के देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. उनके साथ प्लेन में 9 लोग और सवार थे. राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बताया कि प्लेन दक्षिण अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंगवे से स्थानीय समयानुसार सुबह 9.17 बजे रवाना हुआ था और इसे 45 मिनट बाद पहुंचना था. खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्लेन को वापस लौटने के निर्देश दिए, जिसके बाद एयर ट्रैफिक अथॉरिटी ने प्लेन से संपर्क खो दिया.

जिसके बाद प्लेन की तलाश के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया. घंटों चले तलाशी अभियान के बाद प्लेन का मलबा चिकनगावा जंगल के पहाड़ में मिला है. राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बताया की प्लेन में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें

देश में शोक घोषित

मलावी सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “उपराष्ट्रपति, माननीय डॉ. सौलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहा विमान आज सुबह चिकनगावा जंगल में पाया गया है. दुर्भाग्य से, विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है और आदेश दिया है कि आज से लेकर अंतिम संस्कार के दिन तक सभी झंडे आधे झुके रहेंगे.”

2014 से थे उपराष्ट्रपति

चिलिमा मलावी के 2014 से उपराष्ट्रपति थे. सरकार की वेबसाइट पर उनके प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पहले मोबाइल नेटवर्क एयरटेल मलावी का नेतृत्व किया था, साथ ही उन्होंने यूनिलीवर, कोका कोला और कार्ल्सबर्ग के साथ भी काम किया है.

एक महीने में दूसरा हादसा

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने के बाद हो गई थी. उनके हेलीकॉप्टर में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की वजह भी खराब मौसम बताई गई है. अब एक महीने की अंदर ही एक और देश के नेता की हवाई हादसे में मौत हो गई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा का प्लेन भी खराब मौसम की वजह से हादसे का शिकार हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क