गोल्ड खरीदारों के लिए बड़ी राहत, 400 रुपए से ज्यादा सस्ता…- भारत संपर्क

0
गोल्ड खरीदारों के लिए बड़ी राहत, 400 रुपए से ज्यादा सस्ता…- भारत संपर्क
गोल्ड खरीदारों के लिए बड़ी राहत, 400 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना

Image Credit source: Unsplash

भले ही विदेशी बाजारों में गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन भारत के लोकल मार्केट में सोना 400 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ है. जोकि गोल्ड खरीदारों के लिए काफी राहत भरी खबर है. इस गिरावट के बाद देश के अलग—अलग शहरों में गोल्ड की कीमत 73 हजार रुपए से नीचे आ गई हैं. अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो 22 कैरेट के गोल्ड में 400 रुपए और 24 कैरेट के गोल्ड की कीमत में 410 रुपए की गिरावट देखी गई है. कुछ ऐसा ही हाल चेन्नई, पुणे, मुंबई, केरल, अहमदाबाद में भी देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

दिल्ली में सोना हुआ सस्ता

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. गुड रिटर्न के आंकड़ों के अनुसार जहां पूरे देश में 24 कैरेट गोल्ड के दाम में औसतन 400 रुपए गिरावट आई है. वहीं दिल्ली में सोना 410 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 72,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 400 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कीमत 66,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुकी है. बीते दस दिनों में गोल्ड की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है.

देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमत (रुपए प्रति 10 ग्राम में)

विदेशी बाजार में गोल्ड के दाम

वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजार में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर में 5.80 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखा जा रहा है और दाम 2,348.80 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. गोल्ड स्पॉट के दाम में 6.68 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 2,343 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. ब्रिटिश मार्केट में गोल्ड की कीमत 6.16 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,866.44 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. यूरोपीय बाजार में गोल्ड के दाम में 7.39 यूरो प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 2,172.83 यूरो प्रति ओंस पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए कराया गया साइंस एग्जीबिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोजाना सिर्फ 30 मिनट की करें सैर, शरीर में नजर आएंगे ये 5 बदलाव| माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से हुए रूबरू उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| अलग किस्म का हेलमेट पहनकर बंदे ने चलाई बाइक, बीच सड़क पर बाहें फैलाकर दिखाया स्वैग| शौच के लिए निकली दो सहेलियां, जंगल में हो गया कांड… अगले दिन एक की पेड़ स… – भारत संपर्क