सरकार और आम लोगों को बड़ी राहत, फरवरी में नहीं बढ़ी महंगाई |…- भारत संपर्क

0
सरकार और आम लोगों को बड़ी राहत, फरवरी में नहीं बढ़ी महंगाई |…- भारत संपर्क
सरकार और आम लोगों को बड़ी राहत, फरवरी में नहीं बढ़ी महंगाई

फरवरी महीने की खुदरा महंगाई में कोई बदलाव देखने को नहींं मिला है.

सरकार और आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. फरवरी महीने में महीने में देश की खुदरा महंगाई में इजाफा देखने को नहीं मिला है. देश में महंगाई के आंकड़ें जनवरी महीने की तरह ही देखने को मिले हैं. ऐसे में इसे बड़ी राहत मानी जा रही है. खास बात तो ये है कि पिछले साल फरवरी के महीने में खुदरा महंगाई करीब साढ़े फीसदी देखने को मिली थी. इसका मतलब है कि बीते एक साल में खुदरा महंगाई के आंकड़ें करीब 150 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से खुदरा महंगाई के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिले हैं.

महंगाई के आंकड़ों में राहत

खुदरा महंगाई फरवरी में 5.09 फीसदी देखने को मिली है. यह पिछले महीने के लगभग बराबर है. सीपीआई बेस्ड महंगाई जनवरी में 5.1 फीसदी और फरवरी, 2023 में 6.44 फीसदी देखने को मिली थी. इसका मतलब है कि देश में खुदरा महंगाई के आंकड़ों में बीते एक साल में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. मार्च के महीने ही खुदरा महंगाई 5 फीसदी से भी नीचे आ सकती है. सरकार चाहती है कि अप्रैल से पहले महंगाई 4 फीसदी से आसपास महंगाई दर आ जाए. ताकि आम लोगों की ईएमआई को कम किया जा सके. अगर ऐसा होता है तो आरबीआई भी ईएमआई में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकती है. वैसे माना जा रहा है कि अमेरिकी फेड भी अगले दो से तीन महीने में ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती कर सकता है.

ये भी पढ़ें

खाद्य महंगाई में मामूली इजाफा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की महंगाई में मामूली इजाफा देखने को मिला है. फरवरी के महीने में खाद्य महंगाई के आंकड़ें 8.66 फीसदी पर देखने को मिले, जो इससे पिछले महीने 8.3 प्रतिशत से मामूली अधिक है. भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में महंगाई के 2023-24 में 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …