संघर्ष में घिरे इजराइल यूक्रेन को बड़ी राहत, US ने जारी किया 118 अरब डॉलर का राहत… – भारत संपर्क

0
संघर्ष में घिरे इजराइल यूक्रेन को बड़ी राहत, US ने जारी किया 118 अरब डॉलर का राहत… – भारत संपर्क
संघर्ष में घिरे इजराइल-यूक्रेन को बड़ी राहत, US ने जारी किया 118 अरब डॉलर का राहत पैकेज

जंग से जूझ रहे यूक्रेन और इजराइल. (फाइल फोटो)

अमेरिकी सांसदों ने रविवार को बहुप्रतीक्षित 118 अरब डॉलर का पैकेज जारी किया, जिसमें यूक्रेन, इजराइल और अमेरिका के अन्य सहयोगियों को युद्ध के समय में मदद देने के साथ ही बॉर्डर एनफोर्समेंट पॉलिसी लागू करने के लिए सहायता का प्रावधान है. इसके साथ ही सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन समेत रिपब्लिकन पार्टी के विरोध के बीच इस विधेयक को पारित कराने का प्रयास शुरू हो गया है.

यह प्रस्ताव राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए यूक्रेन को युद्धकालीन सहायता की फिर से आपूर्ति करने का सबसे अच्छा मौका है. सीनेट के इस हफ्ते इस पैकेज संबंधी विधेयक पर अहम मतदान करने की संभावना है लेकिन इसे रूढ़िवादी सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

सहायता को मंजूरी देने पर लगी थी रोक

अमेरिकी कांग्रेस के यूक्रेन को 60 अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी देने पर रोक लगाए जाने के बाद अमेरिका ने कीव को गोला बारुद और मिसाइलों की आपूर्ति बंद कर दी, जिससे यूक्रेनी सैनिकों के पास हथियारों की कमी हो गयी है.

ये भी पढ़ें

डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में भी निवेश

नए विधेयक में अमेरिका के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में भी निवेश करने, इजराइल को 14 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने, एशिया-प्रशांत में सहयोगियों को करीब पांच अरब डॉलर देने और यूक्रेन तथा गाजा में संघर्ष में फंसे नागरिकों को मानवीय सहायता मुहैया कराने का भी प्रावधान है.

दुनियाभर में तानाशाही

सीनेटर चक शुमर ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और हमारे सहयोगी विरोधियों की कई, जटिल और कई जगहों पर समन्वित चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ये विरोधी लोकतंत्र को बाधित करना चाहते हैं और दुनियाभर में तानाशाही फैलाना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गलगम पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जवानों का हौसला बढ़ाया – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्वाद में शानदार चॉकलेट, चमका देगी चेहरे की रंगत, इससे बनने वाले ये 5 फेस मास्क…| *Breaking jashpur:- पत्ता तोड़ने गई अधेड़ महिला पर हाथी ने किया हमला,सूंड से…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा के 5 ऐसे सुपरहिट गाने, जो यूपी-बिहार की शादियों या पार्टी में… – भारत संपर्क| 100% स्कॉलरशिप, टॉप इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका, छात्रों के सपने…