अरब सागर में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, भारत सेशेल्स ने दो नौकाओं को समुद्री डाकुओं के…

0
अरब सागर में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, भारत सेशेल्स ने दो नौकाओं को समुद्री डाकुओं के…
अरब सागर में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, भारत-सेशेल्स ने दो नौकाओं को समुद्री डाकुओं के चंगुल से छुड़ाया

तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार. (सांकेतिक)

भारतीय और सेशेल्स के सुरक्षा बलों ने अलग-अलग घटना में सोमालिया के समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत की गयी मछली पकड़ने की दो नौकाओं को सोमवार को छुड़ाया और ईरान तथा श्रीलंका के चालक दल के 23 सदस्यों को रिहा कराया. सेशेल्स रक्षा बलों और तटरक्षक ने श्रीलंका के छह मछुआरों को रिहा कराया जिनकी नौका को दो दिन पहले सोमाली समुद्री दस्युओं ने अपहृत कर लिया था, जबकि भारतीय नौसेना ने कहा कि उसने सोमालिया के पूर्वी तट पर डाकुओं द्वारा अपहृत की गयी ईरान की मछली पकड़ने की नौका के चालक दल के 17 सदस्यों को रिहा कराया है.

सेशेल्स के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सेशेल्स के रक्षा बलों और तटरक्षक ने सशस्त्र सोमालिया के डाकुओं द्वारा अपहृत किए गए श्रीलंकाई जहाज पर नियंत्रण फिर से हासिल करने के लिए एक सफल अभियान चलाया.

तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

श्रीलंका के मत्स्य विभाग में एक शीर्ष अधिकारी सुशांत काहावत्ता के अनुसार, तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और मछुआरों तथा उनकी नौका सुरक्षित हैं तथा उन्हें सेशेल्स ले जाया जा रहा है. अपहरण की ये घटना ऐसे वक्त हुई है जब दो सप्ताह पहले श्रीलंका ने कहा था कि वह यमन स्थित हूती विद्रोहियों के हमलों के खिलाफ लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों की रक्षा के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले अभियान में शामिल होगा.

ये भी पढ़ें

ईरान की एक नौका को छुड़ाया

एक अलग घटना में भारतीय नौसेना ने सोमवार को कहा कि उसने सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत की गयी ईरान की मछली पकड़ने की एक नौका को छुड़ाया है. भारतीय नौसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि इमान नाम मछली पकड़ने की नौका पर समुद्री डाकू चढ़ गए और उसके चालक दल को बंधक बना लिया. उसने बताया कि नौसेना ने चालक दल के सभी 17 सदस्यों को रिहा करा लिया गया और नौका को भी छुड़ा लिया गया. भारतीय नौसेना ने अभी यह नहीं बताया है कि अपहरणकर्ताओं के साथ क्या हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क