गाजा में रिटायर्ड भारतीय कर्नल की मौत पर बड़ा खुलासा..UN और इजराइल के बाद अब भारत का… – भारत संपर्क

0
गाजा में रिटायर्ड भारतीय कर्नल की मौत पर बड़ा खुलासा..UN और इजराइल के बाद अब भारत का… – भारत संपर्क
गाजा में रिटायर्ड भारतीय कर्नल की मौत पर बड़ा खुलासा..UN और इजराइल के बाद अब भारत का बयान आया

अनिल काले

गाजा के राफा में तैनात रिटायर्ड भारतीय कर्नल वैभव अनिल काले की मौत हो गई है. गाजा यु्द्ध शुरू होने के बाद से ये पहला विदेशी UN कर्मी की मौत का मामला बताया जा रहा है. वैभव अनिल की मौत को लेकर UN के एक सीनियर ऑफिसर ने बड़ा बयान दिया है. UN ऑफिसर ने कहा है कि जो गोली भारतीय रिटायर्ड भारतीय कर्नल को लगी है, उसको टैंक के जरिए फायर किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में सवाल का जवाब देते हुए कहा, ऐसा लग रहा है कि जिस UN व्हीकल में कर्नल वैभव अनिल सवार थे उसको पीछे से निशाना बनाया गया है. व्हीकल में दो UN स्टाफ मेंबर सवार थे, अनिल और डीएसएस की एक महिला स्टाफ जिसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है और हमें विश्वास है कि वह जल्द ठीक हो जाएगी.

इजराइली टैंक से चली गोली

जब UN अधिकारी फरहान हक से पूछा गया कि जिससे गोली चलाई गई क्या ये टैंक इजराइल का था, तो उन्होंने कहा कि हो सकता है, क्योंकि रीजन में बस इजराइल के टैंक ही तैनात हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे मामले में इजराइल के साथ बातचीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

हत्या पर इजराइल की प्रतिक्रिया

AFP की खबर के मुताबिक, बिना किसी को जिम्मेदार ठहराए इजराइल सेना ने कहा है कि वाहन उस इलाके से गुजर रहा था, जहां हमास और सेना के बीच लड़ाई जारी थी. इस इलाके को नॉन मूवमेंट जोन बताया जा रहा है यानी यहां वाहन आने की इजाजत नहीं थी. लेकिन इस पर अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इजराइल को क्या यूएन के वाहन की जानकारी थी या नहीं.

मौत पर MEA ने दिया बयान

अनिल की मौत पर विदेश मंत्रालय का कहना है, “13 मई 2024 को गाजा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा और सुरक्षा विभाग (डीएसएस) में सुरक्षा अधिकारी रिडार्यड कर्नल वैभव अनिल काले की मौत से हमें गहरा दुख हुआ है. हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. न्यूयॉर्क, तेल अवीव और रामल्लाह में हमारे मिशन शवों को भारत वापस लाने में सहायता कर रहे हैं और घटना की जांच के संबंध में संबंधित अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं.

वैभव अनिल काले

हमले में शहीद होने वाले वैभव अनिल काले ने 2022 में सेना से समय से पहले सेवानिवृत्ति लेली थी. वे दो महीने पहले ही संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा विभाग (डीएसएस) में सुरक्षा समन्वयक के रूप में शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क