बड़े शेयर भी कराते हैं मोटा नुकसान, ITC से HDFC तक में हो…- भारत संपर्क

0
बड़े शेयर भी कराते हैं मोटा नुकसान, ITC से HDFC तक में हो…- भारत संपर्क
बड़े शेयर भी कराते हैं मोटा नुकसान,  ITC से HDFC तक में हो चुका है इतना घाटा

इन स्टॉक्स में देखी गई है गिरावट

शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम का काम है, लेकिन शेयर बाजार के लिए ही कहा जाता है ‘रिस्क है तो इश्क है’. इसी रिस्क को कम करने के लिए लोग अक्सर स्थापित या यूं कहें बड़ी कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं. फिर भी कई बार यहां पर भी उन्हें गच्चा खाना पड़ता है. आईटीसी से लेकर एचडीएफसी बैंक तक ऐसे कई टॉप कंपनियों के स्टॉक्स हैं जिन्होंने इंवेस्टर्स को 10 से 50 प्रतिशत तक का नुकसान कराया है.

जी हां, बीएसई पर लिस्टेड टॉप 500 कंपनियों में 323 स्टॉक्स ऐसे हैं जिनके शेयर का प्राइस अपने 52 वीक हाई से 10 प्रतिशत तक नीचे आया है. इसमें करीब 34 स्टॉक्स ऐसे हैं जिनकी वैल्यू 52 हफ्तों के हाई से 30 प्रतिशत और 134 की 20 प्रतिशत तक नीचे आई है. वहीं कुछ शेयर्स ऐसे भी हैं जिनकी वैल्यू 50 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ चुकी है.

इन शेयरों में दिखी भयंकर गिरावट

बीएसई-500 इंडेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट पेटीएम के शेयर में दर्ज की गई है. ईटी की खबर के मुताबिक पेटीएम का शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से अब तक 66.53 प्रतिशत नीचे आ चुका है. इतना ही नहीं, स्पार्क के शेयर प्राइस में 55.61 प्रतिशत, जी एंटरटेनमेंट में 55.36 प्रतिशत, राजेश एक्सपोर्ट्स में 55.03 प्रतिशत और डेल्टा कॉर्प में 53.76 प्रतिशत की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें

लगा इन कंपनियों का भी नंबर

अगर इसी लिस्ट में 40 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट देखें, तो आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर में 43.06% और नेटवर्क 18 मीडिया के शेयर में 41.38% इसमें शामिल रहे हैं. वहीं 30 प्रतिशत से अधिक गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में इंडिया गेट बासमती राइस में 39.28% और एस्टर डीएम हेल्थ में 38.87%, टीसीआई एक्सप्रेस में 38.35%, कैंपस एक्टिववियर में 36.52% और टीवी18 ब्रॉडकास्ट में 36.46% की गिरावट आई है.

आईटीसी से एचडीएफसी बैंक तक दिखी गिरावट

इस लिस्ट में कई ऐसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जिनके शेयर प्राइस 52 हफ्तों के हाई से 10 से 20 प्रतिशत तक नीचे आए हैं. इनमें आईटीसी लिमिटेड का शेयर 12%, एचडीएफसी बैंक का 14%, विप्रो का 15%, बजाज फाइनेंस का 16%, एमआरएफ का 18%, और एचसीएल का शेयर प्राइस 22% तक नीचे आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…