रतनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी ,अवैध गांजा, शराब के साथ सागौन…- भारत संपर्क

0
रतनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी ,अवैध गांजा, शराब के साथ सागौन…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस ने सागौन लकड़ी की तस्करी करते हुए वाहन को पकड़ा है। बेलगहना चौकी से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी चोरी कर परिवहन कर रहा है, जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने ग्राम घासीपुर में घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ा, जिसमें बिना वैध कागजात के 19 नग सागौन पेड़ की लकड़ी मौजूद थी। इधर पुलिस को देखकर पिकअप का ड्राइवर उत्तम गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस की सूचना पर वन विभाग ने लकड़ी को जप्त कर लिया। वहीं वाहन को भी राजसात किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

रतनपुर पुलिस ने करीब 2 किलो गांजा के साथ महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनपुर मेला ग्राउंड के पास एक महिला गाँजा बेच रही है ।इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जयरामनगर निवासी मानकी केवट उर्फ विनीता जोशी को पकड़ा जिसके पास से 1.958 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब ₹30,000 बताई जा रही है। पुलिस ने उसकी स्कूटी भी जप्त कर ली है।

रतनपुर पुलिस ने दो शराब कोचिये को भी गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 90 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई है। पकड़े गए शराब की कीमत 18,000 रुपए है। ग्राम लालपुर में डूबान नाला किनारे शराब बेचते हुए बोदल पारा निवासी राम आश्रय पोर्ते को पकड़ा गया , जिसके पास से 60 लीटर महुआ शराब मिला तो वही घुनघुट्टी पारा निवासी त्रिभुवन जगत के पास से 30 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। दोनों के ही खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क