Microsoft के लिए बड़ी मुसीबत, LinkedIn, सत्य नडेला समेत 10…- भारत संपर्क

0
Microsoft के लिए बड़ी मुसीबत, LinkedIn, सत्य नडेला समेत 10…- भारत संपर्क
Microsoft के लिए बड़ी मुसीबत, LinkedIn, सत्य नडेला समेत 10 लोगों को देना होगा जुर्माना

माइक्रोसॉफ्ट को देना होगा जुर्माना

सरकार की आंखों से कुछ नहीं छिपता, फिर वह चाहें आम आदमी की टैक्स की चोरी हो या बड़ी से बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के सिस्टम की कोई खामी. फिर सरकार उस पर भारी जुर्माना भी लगाती है. कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना माइक्रोसॉफ्ट कर रही है.

भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने उसके लिंक्डइन प्लेटफॉर्म पर नियमों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाया है. वहीं इसकी जद में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से लेकर लिंक्डइन के सीईओ रयान रोसलैंस्की का भी नाम शामिल है. माइक्रोसॉफ्ट ने दिसंबर 2016 में लिंक्डइन का अधिग्रहण किया था. ये प्रोफेशनल्स का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.

लिंक्डइन को देना है 27.1 लाख का जुर्माना

सरकार ने माइक्रोसॉफ्ट के कई सीनियर ऑफिशियल्स, लिंक्डइन प्लेटफॉर्म और लिंक्डइन के सीईओ पर कुल 27.1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. आरोप है कि लिंक्डइन ने कंपनी कानून 2013 के ‘सिग्निफिकेंट बेनेफिशियल ओनर’ (SBO) के नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए सब पर जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें

मंत्रालय के तहत काम करने वाले कंपनी रजिस्ट्रार (दिल्ली और हरियाणा) ने बुधवार को कहा कि लिंक्डइन कंपनी कानून की धारा- 90-4(A) के प्रावधानों के तहत सही कदम उठाने में विफल रही है. वहीं इसके अधिकारी भी ऐसा नहीं कर सके. इसलिए कंपनी पर जुर्माना लगाया जा रहा है. धारा- 90-4(A) के तहत कंपनी को उससे जुड़े एसबीओ की पहचान सुनिश्चित करनी होती है. इसलिए अब इन सभी को जुर्माने का सामना करना होगा.

किस पर लगा कितना जुर्माना?

मंत्रालय ने लिंक्डइन पर 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जबकि सत्य नडेला और रयान रोलंस्की पर 2-2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा कीथ रेंजर डॉलिवर, बेंजामिन ओवेन ऑर्नडॉर्फ, मिशेल कैटी लिउंग, लिसा एमिको सातो, आशुतोष गुप्ता, मार्क लियोनार्ड नाद्रेस और हेनरी शिनिंग फॉन्ग न ाम के अधिकारियों पर भी जुर्माना लगाया गया है.

कंपनी कर रही फैसले का रिव्यू

कंपनी के बयान के हवाले से ईटी ने खबर दी है कि वह जिस भी देश में काम करती है, वहां के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. वह मंत्रालय के आदेश का अध्ययन कर रही है और उसी के आधार पर आगे फैसला करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…