चुनाव से पहले 2000 रुपए के नोट पर बड़ा अपडेट, सामने आई…- भारत संपर्क

0
चुनाव से पहले 2000 रुपए के नोट पर बड़ा अपडेट, सामने आई…- भारत संपर्क
चुनाव से पहले 2000 रुपए के नोट पर बड़ा अपडेट, सामने आई चौंकाने वाली बात

चलन से बाहर हो चुके हैं 2000 रुपए के नोट

लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ चल रही है. पूरा सिस्टम इसमें जुटा हुआ है. उससे पहले 2000 रुपए के नोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. जो आपको भी हैरान कर सकता है. ये अपडेट किसी और नहीं, बल्कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दिया गया है. इस अपडेट में 8200 करोड़ रुपए से ज्यादा का आंकड़ा सामने निकलकर आया है. आपको बता दें कि पिछले साल मई में 2000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान हुआ था और सभी को बैंक में डिपॉजिट करने का निर्देश दिया गया था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई की ओर से 2000 रुपए के नोट को लेकर किस तरह का अपडेट दिया है.

2000 रुपए के नोट को लेकर अपडेट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि 2000 रुपए के 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं. केवल 8,202 करोड़ रुपए मूल्य के 2000 के नोट अब लोगों के पास है. आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि 19 मई को चलन में 2000 रुपए के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था. यह अब 29 मार्च, 2024 को घटकर 8,202 करोड़ रुपए रह गया. बयान के अनुसार इस प्रकार, 19 मई, 2023 को जितने 2000 के नोट चलन में थे, उसका 97.69 प्रतिशत वापस आ चुका है. आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपए का बैंक नोट लीगल करेंसी बना हुआ है.

7 अक्टूबर थी आखिरी डेट

लोग देशभर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2000 रुपए के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं. लोग देश में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपए के बैंक नोट भेज सकते हैं. ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था. बाद में समयसीमा सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गयी थी. बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय सेवाएं सात अक्टूबर, 2023 को बंद कर दी गयी थीं.

ये भी पढ़ें

यहां अब भी करा सकते हैं डिपॉजिट

लोगों को आठ अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट को बदलने या उनके बैंक खातों में उतनी राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है. बैंक नोट जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपए और 500 रुपए के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपए के बैंक नोट लाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क