Apple iPhone 17 के फीचर्स पर बड़ा अपडेट, वॉल्यूम और एक्शन के बजाय सिर्फ एक बटन! – भारत संपर्क

0
Apple iPhone 17 के फीचर्स पर बड़ा अपडेट, वॉल्यूम और एक्शन के बजाय सिर्फ एक बटन! – भारत संपर्क
Apple iPhone 17 के फीचर्स पर बड़ा अपडेट, वॉल्यूम और एक्शन के बजाय सिर्फ एक बटन!

iPhone 16 का कैमरा बटन.Image Credit source: Apple

Apple iPhone 17 Series Leaks: सितंबर में एपल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया, जिसके कैमरा कंट्रोल और एक्शन बटन को लेकर काफी चर्चा है. लेकिन क्या यह फीचर अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज में भी मिलेगा? लेटेस्ट सीरीज से यह तो साबित हो गया है कि एपल ने पुराने तरीके से फिजिकल बटन की तरफ वापस जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि आईफोन 17 सीरीज में बटन को लेकर एपल की क्या प्लानिंग रहती है. हालांकि, आईफोन 17 को लेकर काफी रूमर्स सामने आते रहते हैं, तो जानते हैं कि नए आईफोन के बटन में क्या अपडेट मिल सकता है.

टिप्स्टर माजिन बु के मुताबिक, एपल एक नए के साथ एक्शन बटन और वॉल्यूम रैकर्स का रिप्लेस कर सकती है. उन्होंने दावा किया कि आईफोन 17 में नया बटन एक्शन और वॉल्यूम दोनों का काम करेगा. अगर आईफोन 17 में यह बटन आता है, तो कंपनी की तरफ से बड़ा अपडेट हो सकता है. इससे पहले कैप्चर बटन ने लोगों को कई चीजें कंट्रोल करने में मदद की है.

iPhone 17 में सिंगल बटन का दावा

हालांकि, टिप्स्टर ने नए बटन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि इससे वॉल्यूम, रिंगटोन और वे फंक्शन कंट्रोल किए जा सकेंगे जो फिलहाल कैप्चर बटन से कंट्रोल किए जा सकते हैं. अब देखना होगा कि यह रूमर कितना सच होता है, और क्या एपल अपकमिंग आईफोन 17 में नया बटन शामिल करेगा.

ये भी पढ़ें

स्लिम डिजाइन में आ सकता है iPhone 17

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी ने इस तरह के बटन के लिए पहले भी कई प्रोटोटाइप को टेस्ट किया है, ताकि वॉल्यूम बटन से छुटकारा पाया जा सके. दूसरे लीक्स की बात करें तो आईफोन 17 में स्लिम डिजाइन दिया जा सकता है. स्लिम मॉडल को कंपनी iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च कर सकती है.

पावरफुल हो सकता चिपसेट

एक रूnmमर की मानें तो एपल नई आईफोन 17 सीरीज को 2nm चिपसेट के साथ पेश कर सकती है. यह पिछले चिपसेट से काफी बेहतर हो सकता है. इससे परफॉर्मेंस सुधरेगी और बैटरी भी कम खर्च होगी. खासतौर पर एआई फीचर्स का इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स को फायदा होगा. आईफोन 17 में 60Hz के बजाय 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: जींस-टॉप समेत इन कपड़ों में नहीं मिलेगी मंदिर में एंट्री, जबलपुर में मह… – भारत संपर्क| रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स में अंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …| UGC NET 2024: फाइनल आंसर-की आज हो सकती है जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड| *जशपुर के विकास को मिल रही नई उड़ान, तीव्र गति से विकास कार्यों की हो रही…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छर्राटांगर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …