पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर आया बड़ा अपडेट, 15.3 रुपए तक…- भारत संपर्क

0
पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर आया बड़ा अपडेट, 15.3 रुपए तक…- भारत संपर्क
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आया बड़ा अपडेट, 15.3 रुपए तक की हुई कटौती

पेट्रोल पंप (फाइल)

पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. अब ये बड़ी खबर सामने आई है. लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15.3 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सुदूर द्वीपों तक ईंधन पहुंचाने के लिए विशेष बुनियादी ढांचा तैयार किया है. इसके लिए हुए खर्च की वसूली के लिए लागू अतिरिक्त शुल्क को हटाने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है.

इंडियन ऑयल ने दी जानकारी

पेट्रोलियम मंत्रालय ने आईओसी से मिली जानकारी के हवाले से सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लक्षद्वीप के एंड्रोट और कल्पेनी द्वीपों में 15.3 रुपए प्रति लीटर और कावारत्ती तथा मिनिकॉय में 5.2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है. कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल की कीमत पहले के 105.94 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 100.75 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है. एंड्रोट और कल्पेनी में पेट्रोल की कीमत 116.13 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 100.75 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें

अब इतना सस्ता हुआ तेल

इसी तरह कावारत्ती और मिनिकॉय में डीजल की दरें पहले के 110.91 रुपए से घटकर 95.71 रुपए प्रति लीटर और एंड्रोट और कल्पेनी में 111.04 रुपए से घटकर 95.71 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. नई दरें 16 मार्च से प्रभावी हो गई हैं. मंत्रालय ने पोस्ट में कहा कि लक्षद्वीप में आईओसी चार द्वीपों- कावारत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कर रही है. आईओसी के पास कावारत्ती और मिनिकॉय में डिपो हैं, और इन डिपो में उत्पाद की आपूर्ति केरल के कोच्चि में स्थित आईओसी डिपो से की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क