चुनाव से पहले इकोनॉमी के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी जीत,…- भारत संपर्क

0
चुनाव से पहले इकोनॉमी के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी जीत,…- भारत संपर्क
चुनाव से पहले इकोनॉमी के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी जीत, डबल हुई जीडीपी ग्रोथ

देश में तेज हुआ आर्थिक विकास Image Credit source: File Photo

अर्थव्यवस्था में नरमी, देश में महंगाई को लेकर अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहने वाली मोदी सरकार को चुनाव से ठीक पहले बड़ी जीत हासिल हुई है. इकोनॉमी के मोर्चे पर जो सरकारी आंकड़े आए हैं वो बताते हैं कि सरकार के प्रयासों के चलते देश में आर्थिक विकास की दर बढ़ी है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 8.4 प्रतिशत रही है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 4.3 प्रतिशत थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने इस संबंध में ताजा आंकड़े पेश कर दिए हैं. इनमें कहा गया है कि पूरे चालू वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत रह सकती है. एनएसओ ने 2022-23 की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को भी संशोधित कर 7 प्रतिशत कर दिया है.

कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग ने बदली दशा

देश की आर्थिक वृद्धि को नई ऊंचाई पर लाने का काम अक्टूबर-दिसंबर में 3 प्रमुख सेक्टर्स ने किया है. सबसे ज्यादा ग्रोथ कंस्ट्रक्शन सेक्टर में देखने को मिली है, जबकि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का हाल भी जबरदस्त है. किसी देश की जीडीपी ग्रोथ एक फिक्स टाइम पीरियड में वहां उत्पादित की गई वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य में वृद्धि को बताती है.

ये भी पढ़ें

आंकड़ों के हिसाब से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 11.6 प्रतिशत और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत रही है. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ 10.7 प्रतिशत और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

आए राजकोषीय घाटे और 8 कोर इंडस्ट्री के भी आंकड़े

इसी के साथ सरकार ने देश में अब तक के राजकोषीय घाटे और 8 कोर इंडस्ट्री के ट्रेंड के आंकड़े भी जारी कर दिए. चालू वित्त वर्ष 2023-24 में जनवरी के अंत तक सरकार का राजकोषीय घाटा 11 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. ये सरकार के सालभर के राजकोषीय घाटे के संशोधित टारगेट का 63.6 प्रतिशत है. एक साल पहले के इसी टाइम फ्रेम में सरकार का राजकोषीय घाटा 67.8 प्रतिशत पर पहुंच गया था. मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार का राजकोषीय घाटा 17.35 लाख करोड़ रुपए यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

इसी बीच देश के 8 कोर इंडस्ट्री सेक्टर के आंकड़े भी आ गए हैं. देश के 8 प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जनवरी में सुस्त पड़कर 3.6 प्रतिशत पर आ गयी है. यह इसका 15 माह का निचला स्तर है. इन आठ सेक्टर्स में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं. रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, खाद, इस्पात और बिजली जैसे क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन के कारण वृद्धि धीमी हुई है. देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ प्रमुख क्षेत्रों का योगदान 40.27 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क