Bigg Boss: 18 साल में 11 करोड़, बिग बॉस जीतने पर अब तक किस कंटेस्टेंट को कितने… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss: 18 साल में 11 करोड़, बिग बॉस जीतने पर अब तक किस कंटेस्टेंट को कितने… – भारत संपर्क
Bigg Boss: 18 साल में 11 करोड़, बिग बॉस जीतने पर अब तक किस कंटेस्टेंट को कितने पैसे मिले?

Rubina Dilaik Karanveer Mehra Rahul Roy 20 01 2024 1280 720Image Credit source: कलर्स टीवी

सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ को अब अपना विनर मिल गया है. कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो के टॉप में पहुंचे चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना को पीछे छोड़कर करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है. बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ करणवीर मेहरा को 50 लाख रुपये भी मिले हैं. करणवीर मेहरा से पहले मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर बने थे. मुनव्वर फारूकी को भी करणवीर की तरह 50 लाख रुपये की राशि इनाम में मिली थी. अब एक नजर डालते हैं कि करणवीर और मुनव्वर से पहले बिग बॉस के विनर को अब तक कितने पैसे मिले हैं.

बिग बॉस 1 विनर राहुल रॉय

18 साल पहले यानी साल 2006 में सोनी टीवी पर ‘बिग बॉस’ की शुरुआत हुई थी. 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म आशिकी (1990) फेम बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ने बिग बॉस के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्हें ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये मिले थे.”

ये भी पढ़ें

बिग बॉस 2 विनर आशुतोष कौशिक

एमटीवी रोडीज़ जीतने के बाद आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्हें भी राहुल रॉय की तरह ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये इनाम में मिले थे. शिल्पा शेट्टी ने ये सीजन होस्ट किया था.

बिग बॉस 3 विनर विंदू दारा सिंह

दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह बिग बॉस के सीजन 3 के विनर बने थे. उन्हें भी ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये मिले थे. अमिताभ बच्चन ने विंदु दारा सिंह का ये शो होस्ट किया था.

बिग बॉस 4 विनर श्वेता तिवारी

विंदु दारा सिंह के बाद ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम श्वेता तिवारी बिग बॉस के सीजन 4 की विनर बनी थीं. बिग बॉस का 4 था सीजन सोनी टीवी पर नहीं बल्कि कलर्स टीवी पर ऑन एयर हुआ था और सलमान खान का ये पहला बिग बॉस का सीजन था. श्वेता को भी बिग बॉस सीजन 4 जीतने के बाद 1 करोड़ रुपये की इनाम की राशि मिली थी.

बिग बॉस 5 विनर जूही परमार

‘कुमकुम’ फेम जूही परमार ने बिग बॉस 5 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. जूही के समय सलमान खान और संजय दत्त एक साथ बिग बॉस होस्ट कर रहे थे. जूही एक करोड़ जीतने वाली आखिरी विनर थीं. जूही के बाद बिग बॉस में विनर को दी जाने वाली रकम एक करोड़ से 50 लाख कर दी गई.

बिग बॉस 6 से बिग बॉस 11 तक

टीवी की वैम्प उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस सीजन 6 की ट्रॉफी विनर बनीं तो गौहर खान ने बिग बॉस सीजन 7 की ट्रॉफी अपने नाम की. गौहर के बाद गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 के विनर बने. सिर्फ गौतम ही नहीं बिग बॉस 9 का विनर बने प्रिंस नरूला, बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे, इन सभी को मेकर्स ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये दिए.

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़

‘ससुराल सिमर का’ की ‘सिमर’ दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 की विनर बनीं. उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने पर 30 लाख रुपये मिले थे.

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला

दीपिका कक्कड़ के बाद कलर्स टीवी के ‘लाडले’ एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के विनर बने. उन्होंने आसिम रियाज को हराते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी. सिद्धार्थ शुक्ला को भी 50 लाख रुपये मिले थे.

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने पर 36 लाख रुपये मिले थे. राहुल वैद्य को पीछे छोड़कर उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी.

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश को 40 लाख रुपये मिले थे. लेकिन ट्रॉफी और 40 लाख के साथ कलर्स की इस पसंदीदा ‘बहू’ को चैनल ने एक नया शो भी दिया था.

बिग बॉस 16 के विनर रैपर एमसी स्टेन

रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस के सीजन 16 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. एमसी स्टेन को 31 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC CGL Typing Test: एसएससी ने रद्द किया 18 जनवरी की सीजीएल का टाइपिंग टेस्ट,…| छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का समन्वित विकास जरूरी :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर का नशेबाज दारोगा! बीच सड़क अपनी कार खड़ी की, फिर उसी पर किया पेशाब; ह… – भारत संपर्क| विराट कोहली ने 4468 दिन पहले खेला था रणजी मैच, इस दिग्गज गेंदबाज के आगे किय… – भारत संपर्क| घर में घुस गया हाथी, एक चीज चुराई और भाग निकला, वायरल हुआ वीडियो