Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई अनुराग कश्यप की एंट्री, इन तीन कंटेस्टेंट… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई अनुराग कश्यप की एंट्री, इन तीन कंटेस्टेंट… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई अनुराग कश्यप की एंट्री, इन तीन कंटेस्टेंट से पूछेंगे सवाल

एक्टर सलमान खान और निर्देशक अनुराग कश्यप
Image Credit source: सोशल मीडिया

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की एंट्री हो गई है. अनुराग कश्यप सलमान खान के शो में बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं. हालांकि अनुराग कश्यप सलमान खान के साथ ‘वीकेंड का वार’ पर स्क्रीन नहीं शेयर करेंगे, वो विवियन डीसेना, श्रुतिका राज और शिल्पा शिरोडकर के साथ एक सवाल-जवाब का सेशन करेंगे और इस सेशन में कई दिलचस्प बातों का खुलासा होगा.

दरअसल बिग बॉस की तरफ से विवियन डीसेना को ‘लाडले’ का टैग दिया गया है. अनुराग कश्यप इस टैग को लेकर विवियन से कुछ सवाल पूछेंगे. इस बीच विवियन अनुराग के सामने उनकी जिंदगी से जुड़ी वो बातें बताएंगे, जो उन्होंने अब तक किसी के साथ शेयर नहीं की हैं. विवियन अनुराग कश्यप के सामने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए बताएंगे कि कैसे अक्सर लोग उन्हें गलत समझते हैं. उन्हें देखते ही लोग सोच लेते हैं कि इस इंसान में बहुत एटीट्यूड होगा. विवियन डीसेना के बाद शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका राज को भी अनुराग कश्यप कुछ निजी सवाल पूछते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें

शो में आएंगे कई मेहमान

सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं बल्कि शालिनी पासी भी ‘बिग बॉस 18’ के शो में नजर आने वाली हैं. इन दोनों के साथ न्यूज प्लेटफार्म के कुछ होस्ट भी बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. अनुराग कश्यप की तरह शो में शामिल होने वाले सभी सेलिब्रिटी होस्ट भी घर में मौजूद कंटेस्टेंट से कुछ सवाल पूछेंगे.

रजत दलाल बने ‘टाइम गॉड’

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल को ‘टाइम गॉड’ बनाया गया है. रजत दलाल दूसरी बार सलमान खान के शो के ‘टाइम गॉड’ बने हैं. ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए रजत दलाल को अपने दोस्त दिग्विजय सिंह राठी से लड़ना पड़ा. इस लड़ाई में रजत की ताकत दिग्विजय पर भारी पड़ गईं और उन्हें बिग बॉस की तरफ से इस हफ्ते का ‘टाइम गॉड’ घोषित कर दिया गया.

फिर से करणवीर से लड़ पड़ी श्रुतिका

बिग बॉस के घर में चल रहे ‘टाइम गॉड’ टास्क के बीच श्रुतिका राज ने करणवीर मेहरा से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इन दोनों के झगडे में कुछ समय बाद श्रुतिका ने चुम दरांग को भी घसीटा. दरअसल श्रुतिका का कहना था कि करणवीर मेहरा ‘टाइम गॉड’ के टास्क को सीरियसली नहीं ले रहे हैं और करणवीर का मानना था कि वो लड़कियों को धक्का देकर उनके साथ लड़कर कोई टास्क नहीं परफॉर्म करना चाहते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क