Bigg Boss 18: ओवरस्मार्ट बन रहे थे अविनाश मिश्रा, एक झटके में कंगना रनौत ने… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: ओवरस्मार्ट बन रहे थे अविनाश मिश्रा, एक झटके में कंगना रनौत ने… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: ओवरस्मार्ट बन रहे थे अविनाश मिश्रा, एक झटके में कंगना रनौत ने बोलती बंद कर डाली

बिग बॉस 18 में कंगना रनौत

नए साल के मौके पर बिग बॉस 18 में भी जश्न का माहौल देखा गया. क्योंकि ये बिग बॉस का घर है तो ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई भी जश्न बिना टास्क के पूरा हो जाए. बिग बॉस हर वक्त कंटेस्टेंट्स्ट के रिश्तों की परिक्षा लेते रहते हैं. नए साल से पहले शो से सारा बाहर हो गईं. वहीं अब घर में 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो जी-जान लगाकर इस शो को खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और रजत दलाल को फैन्स टॉप 4 में देख रहे हैं. इसी बीच नए साल के मौके पर शो में कंगना रनौत ने शिरकत की. जहां अविनाश मिश्रा को अपनी एक हरकत की वजह से उनसे फटकार भी पड़ गई.

दरअसल कंगना रनौत ने सलमान खान के शो में शिरकत की. उन्होंने बिग बॉस 18 में अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन किया. 17 जनवरी को कंगना की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर अविनाश मिश्रा और कंगना रनौत की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है. यूं तो कंगना घरवालों को एक टास्क देने से पहले उनसे बात करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन उन्हें अविनाश मिश्रा की ओवरएक्टिंग बिल्कुल भी रास नहीं आई.

ये भी पढ़ें

कंगना रनौत ने अविनाश की बोलती की बंद

कंगना रनौत सभी घरवालों से बात करते हुए कहती हैं वो खुद कभी किसी की नहीं सुनती हैं. इसी बीच अविनाश उन्हें टोकते हुए कहते हैं..ओह वाओ. अविनाश का कमेंट सुनते ही कंगना रनौत उन्हें तुरंत चुप करा देती हैं. कंगना कहती हैं ओवरएक्टिंग नहीं करनी है. नेचुरल..उसी के पैसे मिलते हैं. अविनाश को ताना पड़ता देख बाकी सभी घरवालों की हंसी छूट जाती है. वहीं अविनाश का चेहरा देखने लायक होता है.

कंगना रनौत ने घरवालों से कई टास्क भी करवाए. उन्होंने सभी को ये भी बताया कि चुम और ईशा इस सीजन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं. इसके अलावा वो टास्क में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को भी आमने-सामने खड़ा कर देती हैं. टास्क के दौरान एक बार फिर से अविनाश मिश्रा अपने दोस्त विवियन को छोड़कर जीत का ज्यादा हकदार करणवीर को बताते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत पीछे रहने वाला देश नहीं है, हम दुनिया को बता सकते हैं हमारे पास क्या ह… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, ये कारनामा करने… – भारत संपर्क| अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए करें कड़ी कार्रवाई:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस नए साल में चमकेगा चेहरा, स्किन केयर के ये गोल्डन रूल फॉलो करने का लें संकल्प| आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क