Bigg Boss 18 Eviction: एलिस कौशिक का ‘पैक अप’, सलमान खान के शो से हुईं बाहर – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18 Eviction: एलिस कौशिक का ‘पैक अप’, सलमान खान के शो से हुईं बाहर – भारत संपर्क
Bigg Boss 18 Eviction: एलिस कौशिक का 'पैक अप', सलमान खान के शो से हुईं बाहर

बिग बॉस 18 से बाहर हुईं एलिस कौशिक Image Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस 18 के घर से एलिस कौशिक बाहर हो गई हैं. दरअसल एलिस कौशिक के साथ इस बार बिग बॉस 18 के घर के 6 कंटेस्टेंट शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट थे. इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका राज, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का नाम भी शामिल था. लेकिन इन सभी कंटेस्टेंट के मुकाबले कम वोट मिलने की वजह से एलिस कौशिक को ‘बिग बॉस 18’ से बाहर कर दिया गया. सलमान खान ने जब एलिस के बाहर होने की घोषणा की तो उसके बाद अपने दोस्तों से विदा लेकर वो बिग बॉस के घर से बाहर आ गईं.

दरअसल एलिस कौशिक ने बिग बॉस 18 के घर में ‘कलर्स के लाडले’ विवियन डीसेना के साथ एंट्री की थी. उनकी एंट्री होने से पहले ही बिग बॉस की तरफ से घोषित कर दिया गया था कि एलिस और विवियन दोनों इस शो के फाइनलिस्ट हैं. यही वजह है कि एलिस के एलिमिनेशन की घोषणा होने के बाद उम्मीद थी कि बिग बॉस की तरफ से कहानी में कोई ट्विस्ट आ जाएगा, लेकिन ना ही बिग बॉस कुछ बोले और न ही सलमान खान और एलिस कौशिक की बिग बॉस में कहानी यहीं खत्म हो गई.

ये भी पढ़ें

फूट-फूटकर रोईं ईशा सिंह

बिग बॉस 18 के घर में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक ने अपना एक ग्रुप बना लिया था. शुरुआत से ही ये तीनों एक साथ थे और कुछ दिनों बाद विवियन डीसेना ने भी इस ग्रुप से हाथ मिला लिया था. अब एलिस के जाने से सबसे बड़ा झटका अविनाश और ईशा को लगा है. एलिस के एलिमिनेशन की घोषणा के बाद ईशा सिंह उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आईं.

रिश्ते पर उठाए गए थे सवाल

एलिस कौशिक उनके ‘पंड्या स्टोर’ के को-स्टार कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं. बिग बॉस 18 के घर में उन्होंने ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा के सामने कहा था कि कंवर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन कंवर ने बाहर मीडिया को दिए हुए इंटरव्यू में शादी की खबरों से साफ इनकार कर दिया. उनके इस इंटरव्यू के बाद सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ पर एलिस और कंवर के रिश्ते को लेकर कुछ सवाल उठाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क