Bigg Boss 18 : मैंने चूड़ी नहीं पहन रखी है…किडनैपिंग के इल्जाम पर बोले रजत दलाल – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18 : मैंने चूड़ी नहीं पहन रखी है…किडनैपिंग के इल्जाम पर बोले रजत दलाल – भारत संपर्क
Bigg Boss 18 : मैंने चूड़ी नहीं पहन रखी है...किडनैपिंग के इल्जाम पर बोले रजत दलाल

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल Image Credit source: सोशल मीडिया

सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में कुछ पत्रकारों की एंट्री हुई थी. इन पत्रकारों ने बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट से कुछ तीखे सवाल पूछे. विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा के साथ रजत दलाल के साथ भी सवाल-जवाब का सेशन हुआ. इस दौरान रजत दलाल से उनके नाम पर दर्ज हुई केस के बारे में भी सवाल पूछे गए और रजत ने भी उन्हें पूछे गए सवाल का जवाब देने की कोशिश की.

बिग बॉस 18 के घर में रजत दलाल से पूछा गया कि रजत जी आप पर एक एफआईआर हुई है. उन्होंने आपके ऊपर 365 की धारा लगाई है. किडनैपिंग का आरोप लगाया गया है. 323 के तहतकिसी को नुकसान पहुंचाना, 294 B के तहत अश्लीलता, 506 B के तहत आपराधिक धमकी की तमाम धाराएं आप पर लगाई गई हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए रजत दलाल ने कहा,”मैं इंसान हूं. मैं कोई मूर्ति तो हूं नहीं. अगर आप मेरा नाम खराब करोगे, किसी भी हिसाब से. तो न तो मैंने मेहंदी लगा रखी है न ही मैंने चूड़ी पहन रखी है.

ये भी पढ़ें

घर में आएगा नया ट्विस्ट

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट को पूछे गए सवालों के वो क्या जवाब दे रहे हैं, ये देखने की अनुमति बिग बॉस की तरफ से दो घरवालों को दी गई थी. ताकि इन कंटेस्टेंट का असली चेहरा सबके सामने आए और उसका सीधा असर बिग बॉस के खेल पर हो.

सलमान खान की जगह फराह होस्ट करेंगी शो

इस हफ्ते सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार नहीं होस्ट करेंगे. उनकी जगह फराह खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगी. इससे पहले भी कई बार फराह खान सलमान खान का ये शो होस्ट कर चुकी हैं. फराह खान के साथ करण जौहर और रोहित शेट्टी को भी सलमान की गैरहाजिरी में ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करने का मौका मिला है. भले ही अब तक बॉलीवुड के कई मशहूर एक्टर्स इस रियलिटी शो को कुछ समय तक होस्ट कर चुके हो. लेकिन जब सलमान खान बिग बॉस के मंच पर एंट्री करते हैं, तब इस शो की टीआरपी बढ़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …