Bigg Boss 18: कशिश कपूर और अविनाश के झगड़े में कूद पड़े बिग बॉस, घरवालों को दिखाया… – भारत संपर्क
Avinash Mishra Chum Darang 26 12 2024 1280 720
‘बिग बॉस’ के घर में लगातार चलते झगड़ों के बीच हम अक्सर कंटेस्टेंट ये कहते हुए देखते हैं कि चाहें तो बिग बॉस वीडियो का फुटेज चला दें, मेरे साथ गलत हुआ है. लेकिन सलमान खान के इस रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट की बात कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले ली और अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच हुए झगड़े की वीडियो फुटेज सभी कंटेस्टेंट के सामने चला दी. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कशिश कपूर और उनके साथियों की तरफ से अविनाश पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो बिग बॉस के घर में कशिश के साथ लव ट्रायंगल चलाने की कोशिश कर रहे हैं.
कशिश और अविनाश की बहस इतनी बढ़ गईं कि हाल ही में रजत दलाल ने अविनाश मिश्रा को ‘ठरकी’ भी कह दिया. अपने लाडले पर लगातार हो रहे इन आरोपों को देखकर बिग बॉस खुद ही इस झगड़े में कूद पड़े और उन्होंने सभी घरवालों को बिग बॉस के एक्टिविटी एरिया में इकट्ठा किया. उन्होंने सभी घरवालों को वो चर्चित वीडियो दिखाई, जिसको लेकर पूरे घर में हंगामा हो रहा था. हालांकि बिग बॉस की तरफ से वीडियो दिखाने से पहले ये भी कहा गया था कि वीडियो चलाने के बाद कशिश और अविनाश के साथ एक टास्क होगा, जहां करणवीर अविनाश के वकील बनकर उन्हें डिफेंड करेंगे, तो रजत कशिश के वकील बनकर उनका पक्ष सबके सामने रखेंगे और घरवाले ये तय करेंगे कि दोनों में से कौन गलत है और कौन सही.
ये भी पढ़ें
जानें वीडियो में क्या था
वीडियो में देखा गया कि कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा स्विमिंग पूल के पास एक साथ बैठे थे. दोनों एक दूसरे से फ्लर्ट कर रहे थे. हालांकि गार्डन एरिया में वे दोनों बिलकुल अकेले नहीं थे. उनके सामने के जिम एरिया में विवियन डीसेना भी मौजूद थे. अविनाश जिस तरह से बातें कर रहे थे, उन बातों से ये भी अंदाजा लगाया जा सकता था कि वो सिर्फ मजाक कर रहे हैं. यानी वीडियो की आखिर में ये तय हो गया कि कशिश ने इस पूरी बात का फायदा उठाते हुए अविनाश को गलत ठहराने की कोशिश की है.
अविनाश के लिए बोले बिग बॉस
बिग बॉस ने वीडियो खत्म होने के बाद कहा कि इस शो में अविनाश को स्नैक्स बोला गया, वुमनाइजर भी बोला गया. जिसे बोला गया वो भी घर पर है और जिसने बोला वो भी घर पर है. अब इस मामले को आप किस तरह से देखते हैं, वो भी आपके हाथों में है. इस वीडियो को देखने के बाद भी कशिश की तरफ से ये दावा किया गया कि वो सच बोल रही थीं. लेकिन ईशा ने उन्हें रोकते हुए कहा कि जो वो बता रही थीं, ऐसा वीडियो में कुछ भी नहीं था.