Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को बनाया खिलौना, शालीन भनोट से है प्यार! सलमान खान… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को बनाया खिलौना, शालीन भनोट से है प्यार! सलमान खान… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को बनाया खिलौना, शालीन भनोट से है प्यार! सलमान खान ने ईशा सिंह को किया बेनकाब

ईशा सिंह और सलमान खान Image Credit source: कलर्स टीवी

‘बिग बॉस 18’ के घर में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं. अविनाश की तरफ से ये भी कहा गया है कि वो ईशा को पसंद करते हैं. लेकिन ईशा ने हमेशा ये कहा है कि वो अविनाश को अपना अच्छा दोस्त मानती हैं. हालांकि ईशा सिंह की बातें और उनकी हरकतें आपस में बिल्कुल भी मेल नहीं खातीं. एक तरफ वो दावा करती हैं कि वो अविनाश की दोस्त हैं और दूसरी तरफ अविनाश के साथ ईशा एक गर्लफ्रेंड की तरह पेश आती हैं. जब भी कोई और लड़की अविनाश से बात करें, तो वो ईशा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता. बिग बॉस के ‘वीकेंड का वार’ पर ईशा के इस रवैये का पर्दाफाश करते हुए सलमान बताने वाले हैं कि ईशा, अविनाश मिश्रा से प्यार का नाटक करती हैं और असल जिंदगी में वो किसी और के साथ हैं.

सलमान खान ईशा से कहेंगे कि ईशा आप अविनाश के लिए शो के 12 वें दिन पर घर छोड़ने के लिए तैयार थे. जो कॉन्फिडेंस आपको अविनाश पर 12 दिन में आया था, वो 80 दिन में कहां गायब हुआ? मतलब जरूर अविनाश में कोई खोट होगी. 80 दिन एक इंसान के साथ रहने के बाद अगर आपको एक इंसान के कैरेक्टर की पहचान नहीं होती, तो उसे क्या कहेंगे. एक तरफ आप अविनाश को लेकर इतने पजेसिव हो कि सारा की एक लाइन सुनने के बाद उसे लेकर आपने अविनाश से चार सवाल पूंछे. अविनाश के जवाब देने के बावजूद आप उन्हें ग्रिल करती रहीं और उन्होंने भी आपके सभी सवालों के जवाब दिए.

ये भी पढ़ें

ईशा पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

सलमान खान ने कहा कि जो हमने देखा है, उससे पता चलता है कि अविनाश आपके लिए वो खिलौना है, जिसे आपने जब मन चाहा तब चाबी दे दी और वो ताली बजाएगा-नाचेगा. यानी सच्चाई तो ये है कि आपने अविनाश का मजाक उड़ाया है. इस बीच सलमान खान ने ईशा सिंह से ये भी पूछा कि क्या उनका कोई बॉयफ्रेंड है? क्योंकि शिल्पा शिरोडकर को आपने कहा कि घर के बाहर आपका किसी के साथ एक खास रिश्ता है. जब ईशा ने सलमान की बात मानने से इनकार करते हुए कहा कि नहीं सर मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है.

ईशा की ये बात सुनकर सलमान ने कहा कि अगर बॉयफ्रेंड नहीं, तो बहुत अच्छा दोस्त होगा, शायद मैं उन्हें जानता हूंगा. वो असल जिंदगी में बहुत शालीन होगा. दरअसल ईशा सिंह और शालीन भनोट कलर्स टीवी के एक सीरियल में साथ में काम कर चुके हैं और खबरें हैं कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस कपल ने कभी अपने रिश्ते को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना ही भविष्य नहीं देख पाए ज्योतिषी… नौकरानी ने हनीट्रैप में फंसाया, वसू… – भारत संपर्क| *जिले के वरिष्ठ पत्रकार, स्व.विश्वबंधु शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर अस्पताल…- भारत संपर्क| सार्वजनिक शौचालयों का किया जा रहा है मरम्मत और उन्नयन, राज्य…- भारत संपर्क| कार के ऊपर पलट गई ट्रक, लगी आग, 2 से 3 लोगों के मौत की…- भारत संपर्क| त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव-2024-25 फोटोयुक्त मतदाता…- भारत संपर्क