Bigg Boss 18: कोई नहीं बचेगा..लास्ट हफ्ते में महा ट्विस्ट, विवियन डीसेना-रजत… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: कोई नहीं बचेगा..लास्ट हफ्ते में महा ट्विस्ट, विवियन डीसेना-रजत… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: कोई नहीं बचेगा..लास्ट हफ्ते में महा ट्विस्ट, विवियन डीसेना-रजत दलाल के साथ सभी हुए नॉमिनेट

विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल Image Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस की तरफ से ये ऐलान कर दिया गया कि इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. यानी ग्रैंड फिनाले से पहले विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर सभी के सिर के ऊपर नॉमिनेशन की तलवार लटक नहीं है. सूत्रों की मानें तो रविवार से पहले भी बिग बॉस 18 के घर में एक एविक्शन देखने मिल सकता है. यानी बिग बॉस इस हफ्ते कंटेस्टेंट के साथ-साथ ऑडियंस को भी कई झटके देने वाले हैं.

हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में हुई मीडिया कांफ्रेंस से पहले बिग बॉस ने कहा कि इस शो के सीजन फिनाले में अब सभी का स्वागत है. फिलहाल इस घर में 7 लोग हैं और फिनाले में 7 लोग तो जा नहीं रहे हैं. अब से लेकर अंत तक, विवियन, अविनाश, रजत, ईशा, शिल्पा, चुम और करण आप सभी के सभी नॉमिनेटेड हैं. इस सीजन के शुरुआत से अब तक, आप सभी ने एक दूसरे को जाना, पहचाना, परखा, अपनाया और ठुकराया है. इस खेल के हर मोड़ पर, आप सभी ने एक -दूसरे पर कई सवाल उठाए हैं. कुछ सवालों के जवाब मिले, कुछ सवालों के जवाब आपने नहीं दिए.

ये भी पढ़ें

मीडिया के निशाने पर आए ईशा और अविनाश

आगे बिग बॉस बोले कि आपको पूछे गए कई सवालों पर हमें आपकी चुप्पी मिली. लेकिन आपके अलावा घर के बाहर मीडिया भी है और उनके कुछ सवाल भी हैं. मीडिया के सवालों पर आप चुप नहीं रह सकते. क्योंकि आपके जवाब जानना उनका हक है. बिग बॉस के ऐलान के बाद शो में शामिल हुए पत्रकारों ने कंटेस्टेंट को कई तीखे सवाल पूछे, लेकिन सबसे ज्यादा ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर निशाना साधा गया. एक पत्रकार महिला ने इस दौरान ईशा सिंह को ‘चुगली आंटी’ का भी टैग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क