Bigg Boss 18 : रजत और श्रुतिका का विवियन की गैंग से बदला, पोहा-परवल खाकर बिताना… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18 : रजत और श्रुतिका का विवियन की गैंग से बदला, पोहा-परवल खाकर बिताना… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18 : रजत और श्रुतिका का विवियन की गैंग से बदला, पोहा-परवल खाकर बिताना होगा दिन

बिग बॉस 18 के में राशन को लेकर हुआ बवाल Image Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना ने रजत दलाल और श्रुतिका राज को जेल भेज दिया है. लेकिन अब विवियन का ये फैसला उनके लिए मुसीबत बन गया है. दरअसल बिग बॉस के जेल के अंदर जाने के बाद रजत और श्रुतिका को मेकर्स ने एक विशेष अधिकार दिया है और इस अधिकार के चलते ये दोनों तय करेंगे कि बिग बॉस के घर में घरवाले दिनभर क्या खाएंगे. ये दोनों मिलकर जो मेन्यू तय करेंगे वो ही घरवालों को खाना होगा, उसके अलावा वो कुछ भी खा नहीं सकते.

बिग बॉस की तरफ से मिले इस मौके पर रजत और श्रुतिका ने सीधे चौका मारा है. उन्होंने अविनाश और गैंग से अपना बदला लेते हुए इन चारों के लिए ऐसा मेन्यू सेट किया है जो किसी टार्चर से कम नहीं है. लेकिन साथ ही रजत और श्रुतिका की जोड़ी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि वो बाकी घरवालों को उनके हिसाब से अच्छा और स्वादिष्ट मेन्यू तैयार करें.

ये भी पढ़ें

पोहा खाकर करना होगा गुजारा

रजत दलाल और श्रुतिका राज ने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को सिर्फ पोहा दिया है, वो चाहें तो पोहा में तड़का लगा सकते हैं और नमक डाल सकते हैं. लेकिन न ही वो इसमें कोई सब्जी डाल सकते है न ही प्याज. साथ ही अविनाश और विवियन को चाय या कॉफी पीने की भी अनुमति नहीं दी गई है. दरअसल यही मेन्यू एलिस और ईशा के लिए तय किया गया था. लेकिन जब इन दोनों ने कहा कि वो हेल्थ और डाइट के चलते पोहा नहीं खा सकतीं तब उनके लिए इन दोनों ने नया मेन्यू तय किया गया.

एलिस और ईशा की बढ़ गई मुसीबत

बिग बॉस के घर में अब एलिस और ईशा को कुछ दिनों के लिए सिर्फ उबला हुआ परवल ही खाना पड़ेगा. वे दोनों चाहें तो परवल में नमक डाल सकते हैं. लेकिन वो नमक के अलावा को इस सब्जी में न तो तड़का लगा सकते हैं न ही कोई और सब्जी डाल सकते हैं. अब 24 घंटे पोहा और परवल के साथ विवियन और उनकी गैंग कैसे गुजारा करती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क| पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ…- भारत संपर्क| MP: सीधी में मजदूरों पर गिरा बिजली टावर, 3 की मौत; 6 की हालत गंभीर – भारत संपर्क| चिल्हाटी में मिली लाश, हत्या की आशंका- भारत संपर्क| कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की…- भारत संपर्क