Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने बताई बाहर निकालने की वजह

तेजिंदर बग्गा और सलमान खान Image Credit source: कलर्स टीवी

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से तेजिंदर बग्गा बाहर हो गए हैं. पॉलिटिशियन तेजिंदर बग्गा ने सलमान खान के बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी. सभी को उम्मीद थी कि ये मशहूर पॉलिटिशियन शुरुआत के दो हफ्तों में ही शो से बाहर हो जाएगा. लेकिन तेजिंदर बग्गा ने सभी को गलत साबित कर दिया. 70 दिन बिग बॉस के घर में बिताने के बाद आखिरकार तेजिंदर बग्गा ‘बिग बॉस 18’ के घर से एलिमिनेट हो गए हैं.

सलमान खान के शो से बाहर होने के बाद तेजिंदर बग्गा बिना मीडिया से बात किए सीधे दिल्ली गए हैं. दिल्ली के हनुमान मंदिर से अपनी फोटो शेयर करते हुए तेजिंदर बग्गा ने लिखा कि आज से 70 दिन पहले मैंने यही हनुमान मंदिर में माथा टेक कर बिग बॉस का सफर शुरू किया था , अब दिल्ली आने के बाद यहां आकर फिर दर्शन किए. बिग बॉस के घर के अंदर भी हम (मैं, श्रुतिका राज, ईशा सिंह, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर जी ) दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय के मंत्र से करते थे. जिससे सभी को एक अलग शक्ति मिलती थी. आप सभी का शुक्रिया. आपके प्यार की वजह से मैं 10 हफ्ते तक इस शो का हिस्सा बन पाया.

ये भी पढ़ें

सलमान खान ने बताई बाहर होने की वजह

तेजिंदर बग्गा के साथ पिछले हफ्ते ईडन रोज, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह राठी और करणवीर मेहरा घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ के आखिर में तेजिंदर बग्गा के एविक्शन का ऐलान करते हुए बताया कि जनता के सबसे कम वोट मिलने की वजह से उन्हें शो से बाहर किया जा रहा है.

श्रुतिका को मानते हैं ‘विनर’

तेजिंदर बग्गा चाहते हैं कि श्रुतिका राज ‘बिग बॉस 18‘ की ट्रॉफी जीते. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बारे में बात करते हुए तेजिंदर बग्गा बोले कि मैंने घर से बाहर आने के बाद श्रुतिका के पति अर्जुन से फोन पर बात की है. हम दोनों जल्द ही मिलने वाले हैं. मैं महाकाल के मंदिर भी जाने वाला हूं, वहां जाकर मैं श्रुतिका के लिए प्रार्थना करूंगा. मैं चाहता हूं कि श्रुतिका इस शो की विनर बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क