Bigg Boss 18 :विवियन डीसेना के सामने फूट फूटकर रोए तेजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर पर… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18 :विवियन डीसेना के सामने फूट फूटकर रोए तेजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर पर… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18 :विवियन डीसेना के सामने फूट फूटकर रोए तेजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर पर साधा निशाना

तेजिंदर बग्गा को होंगे बिग बॉस से बाहर?Image Credit source: सोशल मीडिया

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के घर में तेजिंदर जैसे पॉलिटिशियन को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. दरअसल बिग बॉस के घर में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए तेजिंदर बग्गा हर हफ्ते शो से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट होते हैं. लेकिन उनके फैन्स हर वक्त उन्हें बचा लेते हैं. हालांकि अब तेजिंदर बग्गा खुद भी बिग बॉस के शो से तंग आ गए हैं. हाल ही में विवियन डीसेना के सामने तेजिंदर बग्गा को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया.

जब विवियन ने रोते हुए तेजिंदर बग्गा को शांत करते हुए पूछा कि बग्गा पाजी, क्या हुआ? विवियन के सवाल का जवाब देते हुए तजिंदर बोले,’कुछ नहीं यार, बस अब बहुत हो गया. इस घर में 24 घंटे बस नेगेटिविटी है. मुझसे अब ये गाली गलौज और हाथापाई नहीं देखी जाती. हम कभी इस तरह के माहौल में रहे नहीं है. हालांकि विवियन के सामने रोते हुए तेजिंदर बग्गा करणवीर मेहरा पर निशाना साधना नहीं भूले.

करणवीर पर लगाया इल्जाम

ये भी पढ़ें

करणवीर इल्जाम लगाते हुए तेजिंदर बग्गा ने विवियन डीसेना से कहा,”, तुम नहीं जानते. करणवीर से हाथ मिलाने से पहले रजत बहुत अच्छा गेम खेल रहा था. आप सभी ने उनका गेम देखा होगा. पहले जब दो कंटेस्टेंट लड़ाई करते थे, रजत खुद बीच में जाकर उन्हें लड़ने से रोकता था. मैं तो उसे यूनियन बोलता था, जैसे यूनियन का काम झगड़े रोकना होता है, वैसे ही रजत भी यहां यूनियन की तरह काम करता था, लेकिन फिर उन्हें भड़काया गया. करणवीर ने उसे कहा कि वो यहां अपनी इमेज सुधारने नहीं बल्कि गेम खेलने आया है. उसके कहने से रजत आपने पुराने रूप में आ गए और उन्होंने सब को परेशान करना शुरू कर दिया.”

विवियन ने किया शांत

इस बातचीत के दौरान विवियन ने तेजिंदर बग्गा को समझाते हुए कहा कि देखिए पाजी, ये एक शो है, यहां हम सब खेलने आए हैं और आपको भी ये खेल खेलना होगा. विवियन की बातें सुनने के बाद तेजिंदर अपने आंसू पोछते हुए उनसे बोले कि हां, आप बिलकुल सही कह रहे हो, मैं भी बिग बॉस का गेम खेलना चाहता था. लेकिन अब शुक्रवार आ चुका है और अब मेरे इस घर से एग्जिट करने का समय हो गया है. मुझे जितना इस शो में खेलना था, मैंने वो खेल लिया. विवियन ने उनकी बातें सुनकर फिर एक बार उन्हें विश्वास दिलाया कि वो इतने जल्दी इस शो से नहीं जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: सीधी में मजदूरों पर गिरा बिजली टावर, 3 की मौत; 6 की हालत गंभीर – भारत संपर्क| चिल्हाटी में मिली लाश, हत्या की आशंका- भारत संपर्क| कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की…- भारत संपर्क| Tata ने कर दिया ऐलान, AI के दौर में इंसान ऐसे करते रहेंगे काम – भारत संपर्क| भगवा टीशर्ट पहनी, लिखा- अवैध वसूली से मुक्त करो… कानपुर में अपनी ही मेयर … – भारत संपर्क