Bigg Boss 18 : तुम फेक हो….श्रुतिका राज पर भड़के करणवीर मेहरा, फिर एक बार टूट… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18 : तुम फेक हो….श्रुतिका राज पर भड़के करणवीर मेहरा, फिर एक बार टूट… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18 : तुम फेक हो....श्रुतिका राज पर भड़के करणवीर मेहरा, फिर एक बार टूट जाएगी दोस्ती?

करणवीर को नहीं पसंद श्रुतिका का ऐटिटूड Image Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा वो पहले कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने श्रुतिका राज की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. सलमान खान के इस शो में जिस तरह से विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक का एक ग्रुप बन गया है, ठीक उसी तरह से करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका राज और चुम दरांग ने भी अपना एक ग्रुप बनाया है. वैसे तो ये चारों एक साथ रहने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन अक्सर श्रुतिका इस ग्रुप से भटक जाती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने शिल्पा शिरोडकर की वजह से अपने इस ग्रुप को छोड़कर शहजादा धामी और नायरा के साथ हाथ मिला लिया था और अब करणवीर के साथ उनकी बहस हो गई है.

दरअसल जब सारा आरफीन खान अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक को तंग कर रह थीं, तब श्रुतिका सारा को रोकने गईं. इतना ही नहीं वो खुद जाकर सारा और अविनाश के बीच बैठ गईं. हालांकि सारा उस समय अपनी बातों से अविनाश को परेशान कर रही थीं. लेकिन श्रुतिका बार-बार उन्हें ये कह रही थीं कि सारा की मेंटल कंडीशन ठीक नहीं है. वो अविनाश पर अटैक कर सकती हैं. श्रुतिका का इस तरह से सारा के साथ बात करना करणवीर को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने ये बात श्रुतिका के साथ शेयर की.

जानें क्या है करणवीर का कहना

श्रुतिका को समझाने की कोशिश करते हुए करणवीर बोले,”बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करके आते हैं. यहां सभी को पता है कि किसी कंटेस्टेंट पर हाथ उठाने से क्या होता है. सारा अपनी हद में रहकर अविनाश को परेशान कर रही थीं. इसलिए आपको उन दोनों के बीच जाने की जरुरत नहीं थीं.” लेकिन करणवीर बातें सुनकर श्रुतिका उनपर भड़क गईं. उन्होंने करणवीर से कहा कि अगर आपको लोगों का झगड़ा देखते हुए पॉपकॉर्न खाने की आदत है, तो वो बिलकुल घर में होने वाले झगड़े को साइड में रहकर एन्जॉय कर सकते हैं. लेकिन वो ऐसे नहीं कर सकतीं. इसपर श्रुतिका पर तंज कसते हुए करणवीर ने उनसे कहा कि वो अविनाश और सारा के बीच फेक लग रही थीं, उनके एक्सप्रेशन ओवर लग रहे थे. अब करणवीर की कड़वी बातें सुनकर क्या फिर एक बार श्रुतिका के साथ उनकी दोस्ती टूट जाएगी? ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन थे ‘गोबर’ अखबार निकालने वाले ‘मामाजी’, जिनकी पुण्यतिथि पर MP के झाबुआ म… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय की पहल पर आम जन को सस्ते दर पर मिल रही हैं दवाइयां – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे| जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी…- भारत संपर्क