सलमान खान के शो में अनाया बांगर? लड़का से लड़की बनने के बाद Bigg Boss 19 का… – भारत संपर्क

अनाया बांगर को BB19 हुआ ऑफर? ( Photo: Instagram)
अनाया बांगर की तो निकल पड़ी. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सलमान खान के शो में जाने का ऑफर मिला है. वही शो जिसका 19वां सीजन 24 अगस्त से आने जा रहा है. लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर बहुत जल्दी ही Bigg Boss 19 में दिख सकती हैं. इस शो को बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान होस्ट करते हैं. और, जहां जाने के बाद आम भी खास बन जाता है. अनाया बांगर को भी अपनी नई पहचान के साथ जन-जन तक पहुंचने का इस शो के जरिए मौका मिल सकता है.
संजय बांगर की बेटी हैं अनाया
अनाया बांगर, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी हैं. वो चर्चा में तब आईं थी जब यूनाइटेड किंगडम से अपने हार्मोन को ट्रांसप्लांट कराकर वापस लौटी थीं. दरअसल, अनाया की पहचान पहले आर्यन बांगर के तौर पर थी. वो लड़का जो अंडर एज क्रिकेट टूर्नामेंट में सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुका था. और, जो बाएं हाथ का एक ऑलराउंडर था. हालांकि, आर्यन से अनाया बनने के बाद भी क्रिकेट का जुनून उतरा नहीं है. अनाया बांगर गाहे -बेगाहे क्रिकेट की प्रैक्टिस करती दिख जाती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वो सरफराज खान के साथ नेट प्रैक्टिस करने वाली हैं.
अनाया बांगर को Bigg Boss 19 से ऑफर?
लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर की उन खूबियों की बात करें, जिसके चलते उन्हें सलमान खान के शो Bigg Boss 19 से ऑफर मिला होगा, तो उनमें पहला तो उनका बेबाक होना है. अनाया अपनी बात रखने से हिचकती नहीं हैं. ये काम वो डंके की चोट पर करती है. इसका सबसे ताजा प्रमाण रहा है सामने आया उनका वो वीडियो जिसमें वो BCCI और ICC से ये सवाल करती दिख रही हैं कि वो क्यों नहीं क्रिकेट खेल सकती? ये सवाल उन्होंने सारे सबूतों के आधार पर किए थे.
Bigg Boss 19 के ऑफर पर अनाया का क्या ख्याल है?
अनाया बांगर की सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस और उसके चलते उनका सुर्खियों में बने रहना भी Bigg Boss 19 की ओर मिले ऑफर की एक बड़ी वजह हो सकता है. हालांकि, अनाया बांगर को सलमान खान का ये शो ऑफर तो हुआ है, मगर उन्होंने इसके लिए हामी भरी है या नहीं, उस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.