Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के बाद अनिल कपूर के निशाने पर आईं पौलोमी, वड़ा पाव… – भारत संपर्क


वड़ा पाव गर्ल पर बयान देकर फंसी पौलोमी
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के पहले ‘वीकेंड का वार’ पर शो के होस्ट अनिल कपूर ने कुछ कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई. सबसे पहले अरमान मलिक पर उन्होंने निशाना साधा. अरमान के बाद विशाल पांडे और लवकेश कटारिया को भी उनके ऐटिट्यूड के चलते अनिल कपूर की डांट पड़ी. अनिल कपूर का ये रूप रविवार के एपिसोड में भी देखने को मिला. दो दिन चले इस ‘वीकेंड का वार’ में अनिल कपूर का सबसे आखिरी टारगेट थीं एक्ट्रेस पौलोमी दास. वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित को लेकर पौलोमी के दिए हुए बयान के चलते अनिल कपूर ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अनिल कपूर ने सभी कंटेस्टेंट के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर की. ये वीडियो क्लिप पौलोमी दास के शो में आने से पहले दिए इंटरव्यू की थी. इस इंटरव्यू में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की बिग बॉस में होने वाली एंट्री पर बात करते हुए पौलोमी ने कहा था कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि कैसे कोई वड़ा पाव गर्ल इस शो में शामिल हो सकती है. बिग बॉस ओटीटी 3 जैसे शो में वड़ा पाव बेचने वाले किसी को कैसे मौका मिल सकता है. इस क्लिप के खत्म होते ही पौलोमी ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि ये बयान उन्होंने तब दिया था जब वो चंद्रिका को नहीं जानती थीं.
ये भी पढ़ें
Allegations ko le ke ghar ka taapman hoga garam. What will be our hosts reaction?
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema tonight at 9 PM.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/pvVs8sfli4
— JioCinema (@JioCinema) June 30, 2024
गुस्सा हुए अनिल कपूर
पौलोमी की सफाई सुनने के बाद भी अनिल कपूर का गुस्सा कम नहीं हुआ. उन्होंने पौलोमी से पूछा कि मुझे ये समझ में नहीं आता कि तुमने क्यों इस तरह की बात कही? वड़ा पाव बेचने वाले बिग बॉस का हिस्सा क्यों नहीं बन सकते? और अगर आप उन्हें शो से पहले जानती भी नहीं थीं, तो किसी को भी बिना जाने आप कैसे उनके बारे में इस तरह का स्टेटमेंट कैसे दे सकती हैं? हालांकि अनिल कपूर का सेगमेंट खत्म होते ही पौलोमी ने चंद्रिका से फिर एक बार उनके इस तरह के रवैय्ये के लिए माफी मांगी.