Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क
Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका |… – भारत संपर्क
Bigg Boss OTT 3 : घरवालों पर भड़के बिग बॉस, बाल-बाल बचीं वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका

बिग बॉस में हुआ तीसरा एविक्शन Image Credit source: सोशल मीडिया

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में तीसरा एविक्शन हो चुका है. ‘जनता के एजेंट’ लव कटारिया ने टीवी एक्ट्रेस पौलोमी दास को इस शो से बाहर कर दिया है. दरअसल इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए 6 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था. इन कंटेस्टेंट में से बॉटम 3 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा करते हुए बिग बॉस ने घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया. लेकिन हमेशा की तरह घरवाले बिग बॉस का ये टास्क समझ नहीं पाए और उन्होंने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को बचाने की जगह कुछ ऐसा कर दिया कि जिसकी वजह से वो घर से बाहर होने वाली थीं.

दरअसल बिग बॉस ने चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा खटवानी और पौलोमी दास के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि जनता के कम वोट मिलने की वजह से ये तीनों कंटेस्टेंट बॉटम 3 में आ गई हैं. वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से सबसे आखिरी नंबर पर मुनीषा है, मुनीषा से पौलोमी दास को ज्यादा वोट मिले हैं और मुनीषा-पौलोमी से ज्यादा वोट वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को मिले हैं, अगर आप ये वोटिंग ट्रेंड बदलना चाहते हैं तो आपको गार्डन एरिया में दी गई वॉकिंग मशीन पर चलना होगा, अगर आप एक घंटे तक मशीन पर नहीं चल पाए तो इस ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

पौलोमी हो गईं बाहर

बिग बॉस की घोषणा के बाद ये स्पष्ट हो गया था कि अगर घरवालों को वोटिंग ट्रेंड कायम रखना है तो उन्हें बिग बॉस की तरफ से दी गई वॉकिंग मशीन पर बिलकुल भी नहीं चलना है. लेकिन ये बात घरवाले समझ नहीं पाए और उन्होंने चंद्रिका को बचाने के लिए मशीन पर चलना शुरू कर दिया. आखिरकार बिग बॉस ने उन्हें डांट लगाते हुए कहा कि हमेशा की तरह वो ये कार्य भी समझ नहीं पाए और इस वजह से वो चंद्रिका को बचाने की जगह उन्हें डेंजर जोन की तरफ ले जा रहे हैं. आखिरकार घरवालों ने वॉकिंग मशीन पर चलना बंद कर दिया और चंद्रिका बच गईं. फिर मुनीषा और पौलोमी में से ‘जनता के एजेंट’ बने लव कटारिया ने मुनीषा को बचाते हुए पौलोमी को शो से एविक्ट कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Impact of  Ground Zero E News:- छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड, देर रात शराब के…- भारत संपर्क| विधायक अमर  अग्रवाल ने  एक पेड़ मां के नाम के तहत प्राकृतिक…- भारत संपर्क| जनजातीय क्षेत्र में सुधार के लिए CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, अधिकारियों को … – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…….अधिकारी ने विधानसभा को गुमराह करते हुए…- भारत संपर्क| अधिवक्ता आशीष मिश्रा पर हमला, SDM कार्यालय के बहुचर्चित बाबू,…- भारत संपर्क