Bigg Boss OTT 3 Controversies: अरमान के थप्पड़ कांड से विशाल के कमेंट तक, इस… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss OTT 3 Controversies: अरमान के थप्पड़ कांड से विशाल के कमेंट तक, इस… – भारत संपर्क
Bigg Boss OTT 3 Controversies: अरमान के थप्पड़ कांड से विशाल के कमेंट तक, इस सीजन के 5 बड़े विवाद

बिग बॉस ओटीटी 3 के विवाद

बिग बॉस ओटीटी 3 अब खत्म होने जा रहा है. शो को अपना विनर मिलने वाला है. 2 अगस्त की शाम बेहद खास होने वाली है, अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के नाम की अनाउंसमेंट करने वाले हैं. टॉप 3 में सना मकबूल, रणवीर शौरी और रैपर नैजी को देखा जा रहा है. वहीं तीनों ही कंटेस्टेंट दमदार हैं. ऐसे में जीत किसी की भी हो सकती है. लेकिन हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के घर में जमकर बवाल देखने को मिला. चलिए इस सीजन के 5 बड़े विवाद पर नजर डालते हैं.

विशाल पांडे का कृतिका मलिक पर कमेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 में विशाल पांडे के एक कमेंट पर खूब तमाशा देखने को मिला. विशाल ने अपने दोस्त लवकेश कटारिया के साथ एक बातचीत के दौरान उनके कान में कहा, ‘भाभी सुंदर लगती हैं. अच्छे तरीके में बोल रहा हूं.’ वहीं विशाल को गार्डन में कृतिका को चेकआउट करते हुए भी कैप्चर किया गया. विशाल ने कमेंट में कहा था “भाग्यशाली भैया.” उनकी इस टिप्पणी पर काफी हंगामा देखने को मिला.

अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जड़ा थप्पड़

विशाल की टिप्पणी के बाद पायल एक बार फिर बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर लौटी थीं, उन्होंने विशाल की बातों को सबके सामने रिपीट किया और इस मामले को सबके सामने पेश किया. पायल की बातें सुनने के बाद कृतिका और अरमान का गुस्सा काफी बढ़ गया था. विशाल की हरकत के बाद अरमान खुद के गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि विशाल ने कई दफा माफी भी मांगी थी.

ये भी पढ़ें

वड़ा पाव गर्ल और साईं केतन राव

एक एपिसोड में साईं केतन राव ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित से पूछा कि क्या वह आर्म मसाज चाहती हैं. जवाब में चंद्रिका ने तुरंत इनकार कर दिया था. उनका कहना था कैमरे पर ये ठीक नहीं दिखेगा. इस बात को जब चंद्रिका ने सना को बताते हुए कुछ और ही कहानी सुनाई. चंद्रिका ने कहा “मैंने कहा, मेरा मर्द बैठा है बाहर. खा जाएगा मुझे. मुझे पता है न उसने सबसे पहली शर्त मुझसे रखी थी कि चंद्रिका तुम लड़की के साथ बिस्तर शेयर करोगी.” चंद्रिका की इस बात को साईं की दोस्त ने शो पर आकर सभी के सामने उठाया था.

रणवीर शौरी ने सना मकबुल को कहा ‘गटरछाप’

बिग बॉस के दिए गए टास्क के दौरान रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच काफी तीखी बहस हो गई थी. दोनों ने एक दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई थी. रणवीर ने सना को ‘गटरछाप’ तक कह दिया था. पहले तो सना उनकी उम्र के चलते ज्यादा कुछ नहीं बोलीं, लेकिन आगे चलकर उन्होंने रणवीर के तलाक को लेकर तंज कसा. साथ ही सना ने उनके बेटे के दूर होने का भी जिक्र करते हुए रणवीर से झगड़ा किया.

अरमान और कृतिका का वायरल वीडियो

अरमान मलिक शो में अपनी दोनों पत्नियों के साथ आए थे. लेकिन उनकी पहली वाइफ पायल का सफर जल्दी ही खत्म हो गया था. पायल के घर से जाते ही अरमान और कृतिका का एक इंटीमेट वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा था. शो के मेकर्स ने भी इस वीडियो को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है और वायरल क्लिप के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…