Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क
Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से....लव के बारे में ये क्या बोल गए अरमान मलिक!

आपस में टकराए अरमान मलिक और लव कटारिया?Image Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां फिर एक बार सभी कंटेस्टेंट को अपनी कहानी सुनाते हुए नजर आईं. दरअसल घरवालों को बताया जा रहा था कि अरमान मलिक की दूसरी शादी होने के बाद किस तरह से उनकी पहली पत्नी पायल अपने बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई थीं. लेकिन इन बातों के बीच लव कटारिया इशारों-इशारों में अपने दोस्त विशाल पांडे से ये कहते हुए नजर आए कि असल में कहानी कुछ और है. ये (अरमान) जो बता रहे हैं उसके मुकाबले असल में ये मामला बहुत बड़ा हो गया था.

लव का कहना था कि अरमान जितने सीधे इस शो में बन रहे हैं, उतने सीधे असल जिंदगी में बिलकुल भी नहीं हैं. उनमें बहुत ऐटिट्यूड है और बाहर उनका अंदाज पूरी तरह से अलग है. लव की बातें सुनकर विशाल ने भी कहा कि ये लोग चाहें जो कुछ भी कहें. लेकिन ये बहुत गलत है और हम इस बात को कतई नजरअंदाज नहीं कर सकते कि बड़ी भाभी (पायल मलिक) के साथ गलत हुआ है. जो बंदी अपना सब कुछ छोड़कर, अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़कर पूरे विश्वास के साथ तुम्हारे साथ (अरमान मलिक) चली आईं, उसके साथ तुमने धोखा तो किया है.

ये भी पढ़ें

अरमान का पलटवार

अरमान के पीठ पीछे उनके बारे में बात करने के बाद लव ने इन सभी मुद्दों पर अरमान के साथ भी बात करने की भी कोशिश की. लव ने कहा कि जो आपने पायल के साथ आपकी कहानी सुनाई थी, वो मुझे किसी और ने भी बताई थी. लेकिन वो कहानी आपकी कहानी से पूरी तरह से अलग थी. लव की बात सुनने के बाद अरमान ने उन्हें आगे बोलने का मौका ही नहीं दिया. उन्हें बीच में ही टोकते हुए वो बोल पड़े,”मैं अकाउंट का काम करता था तब बुक के सिलसले में जिस ऑफिस में जाता था, वहां मैं पायल से मिला और फिर हम एक-दूसरे से एक क्लब में मिले थे. लेकिन लोगों का क्या है जितने मुंह हैं उतनी बातें होती रहेंगी, हम किसका मुंह रोकेंगे? लोग तो तुम्हारे बारे में भी बोलते हैं कि लव कटारिया एल्विश यादव को लड़कियों से मिलाता है. हम सब को चुप नहीं करा सकते.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| Instagram पर वायरल होने के आसान तरीकें, खर्चा करे बिना बढ़ेंगे फॉलोअर्स |… – भारत संपर्क