असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट… फिर से गए जेल – भारत संपर्क

0
असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट… फिर से गए जेल – भारत संपर्क
असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट... फिर से गए जेल

फिर बुरा फंसा बिग बॉस कंटेस्टेंट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बिग बॉस की तरह ही रिजनल भाषा में भी बिग बॉस खूब पॉपुलर होता है. बिग बॉस कन्नड़ इसमें शामिल है. इसके कंटेस्टेंट भी बिग बॉस के हिंदी वर्जन की तरह ही अलग स्वैग में होते हैं. लेकिन हाल ही में एक बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट को टशन में रील बनाना भारी पड़ गया. बिग बॉस कन्नड़ के पूर्व प्रतियोगी रजत किशन और विनय गौड़ा पर कानून तोड़ने का आरोप लगा है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स पर असली हथियार के साथ रील बनाने का आरोप है. दोनों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था और पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने अब रजत किशन को दूसरी बार गिरफ्तार कर लिया है. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

दूसरी बार क्यों गिरफ्तार हुए रजत

दरअसल रजत को जब पहली बार पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा था उसके बाद उन्हें सिर्फ पूछताछ के बाद समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया था. लेकिन जब अदालत में रजत पेश नहीं हुए तो उन्हें पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है. रजत और विनय को गैरकानूनी शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश होना था लेकिन वे नहीं पहुंचे. इस वजह से रजत को दूसरी बार भी गिरफ्तार कर लिया गया.

बहुत पॉपुलर है बिग बॉस कन्नड़

पुलिस ने रजत से रील में इस्तेमाल किए गए हथियार पुलिस को सौंपने का निर्देश भी दिया गया था. जिसके जवाब में रजत ने कहा था कि उन्होंने रील में यूज किया गया चाकू फेंक दिया था. इसके अलावा रजत ने पुलिस के सामने अपनी गलती भी कुबूल कर ली है और इसका भुकतान करने की भी बात कही है. बिग बॉस कन्नड़ की बात करें तो साउथ में ये शो बहुत पॉपुलर है. इस शो की बात करें तो इसके 1241 एपिसोड्स और 11 सीजन्स आ चुके हैं. मौजूदा समय में साउथ एक्टर किच्चा सुदीप इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क