Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता……

0
Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता……
Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता... एक की मौत

घर में घुसकर महिला की हत्या

बिहार के सारण जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने दो बहनों का गला रेत दिया. इसमें से एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरी बहन का इलाज चल रहा है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही अज्ञात अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

सारण जिले के अमनौर थाना के पकड़ी डीह गांव में शनिवार रात दो बहनें एक ही कमरे में सो रही थीं, तभी देर रात कुछ अज्ञात हमलावर पेड़ के सहारे छत पर चढ़ गए. इसके बाद वह सीढ़ी से घर में घुस आए. अंदर घुसते ही उन्होंने सबसे पहले मुंह दबाकर रूबी कुमारी नाम की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, छटपटाने की आवाज सुनकर दूसरी बहन निशा कुमारी जाग गई, जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसका भी गला रेत दिया.

बदमाशों ने दो बहनों का गला रेता

घटना के बाद तीन आरोपी दोनों बहनों को मृत समझकर फिर उसी रास्ते से बाइक पर बैठकर फरार हो गए, जहां से उन्होंने घर में एंट्री की थी. हालांकि, निशा की सांसें चल रही थी. वह किसी तरह लड़खड़ाते हुए दूसरी तरफ बरामदे में सो रहे सास-ससुर के पास पहुंची और फिर उन्हें जगाया. परिजन जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि रूबी खून से लथपथ बेसुध पड़ी थी और उसकी गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे. परिजनों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया.

अज्ञात अपराधियों की तलाश में पुलिस

गंभीर रूप से घायल निशा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए ग्रामीण एसपी और मढ़ौरा एसडीपीओ रामनरेश पासवान भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. एफएसएल की टीम ने खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए.

मृतक की साल 2023 में हुई थी शादी

मृतका रूबी कुमारी की शादी 2023 में हुई थी और उसका एक 11 महीने का मासूम बेटा भी है. रूबी के पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं. वही सास के हाथ में चोट लगने के कारण घर के काम में सहयोग के लिए रूबी ने बहन निशा कुमारी को अपने पास बुला लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teacher’s Day Gift Ideas 2025: टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही…| दो साल से फरार गुण्डा बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क| Success Story of IAS Pushpa Lata: नौकरी के साथ की बच्चे की परवरिश और परिवार भी…| ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण,…- भारत संपर्क| बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क