बिहार: कोरोना से 3 साल के मासूम की मौत, कुछ दिनों पहले ही आया था…

0
बिहार: कोरोना से 3 साल के मासूम की मौत, कुछ दिनों पहले ही आया था…
बिहार: कोरोना से 3 साल के मासूम की मौत, कुछ दिनों पहले ही आया था दिल्ली...अलर्ट जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना काल का समय जब भी कोई याद करता है जरूर एक सिहरन सी शरीर में उठती है. किसी न किसी का कोई रिश्तेदार या अपना इस दुनिया को अलविदा कहकर चला गया. अब फिर, बिहार में कोरोना पॉजिटिव बच्चे की मौत हो गई. रोहतास जिला के तोरनी गांव का रहने वाला चार साल के कोरोना पॉजिटिव बच्चे की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची है तथा गांव में रहने वाले अन्य लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है.

मृतक बच्चे का नाम आरुष कुमार बताया जा रहा है. वह 23 फरवरी को अपने परिवार के साथ नई दिल्ली से ट्रेन से आया था. सासाराम आने के बाद आरुष की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए जब कोरोना जांच की गई तो बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

ये भी पढ़ें

लेकिन, इलाज के दौरान आज बच्चे की मौत हो गई है. इस संबंध में रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि कोविद जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन बच्चे की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच की जा रही है. गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है.

उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि बच्चा कोविड पॉजिटिव था; लेकिन उसकी मौत क्या कोविड से हुई है? इसकी जांच की जाएगी, तब कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. बता दें कि मृतक बच्चा अपने माता-पिता तथा एक बहन के साथ अपने पैतृक गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने दिल्ली से आया था.

जिले में अलर्ट

इस संबंध में सासाराम के सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है. पूरे जिले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा निर्देश दिया गए हैं कि अगर इस तरह का कहीं कोई मामले दिखे तो फौरन मुख्यालय को सूचित किया जाए. सिविल सर्जन ने बताया कि चुकी मौसम बदल रहा है. ऐसे में खासकर बच्चों में कई तरह की मौसमी बीमारी भी देखने को मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित…- भारत संपर्क| Monsoon Health Tips: मानसून में इन फूड्स से बना लें दूरी, नहीं तो हो जाएंगे…| ये शख्स कुदरत को चुनौती देकर बदल रहा है खुद का DNA, अमर होने की चाहत में कर रहा है…| पेपर लीक से हिंदू बच्चे भी प्रभावित, फिर संघ चुप क्यों…दिग्विजय ने RSS बज… – भारत संपर्क| मोदीनगर में बनेगा सामुदायिक भवन…धोबी समाज के अधिवेशन में पहुंचे…- भारत संपर्क