Bihar: एक मिस्ड कॉल और सहेली के प्रेमी पर दिल हार बैठी युवती, मिलने पहुंचा…

0
Bihar: एक मिस्ड कॉल और सहेली के प्रेमी पर दिल हार बैठी युवती, मिलने पहुंचा…
Bihar: एक मिस्ड कॉल और सहेली के प्रेमी पर दिल हार बैठी युवती, मिलने पहुंचा युवक तो...

सहेली के प्रेमी पर दिल हार बैठी युवती

कहावत है की प्यार में कुछ सही-गलत नहीं होता. जब, जहां, जिसको, जिससे प्यार होना होता है वहां, उसको उसी से प्यार होता है. जोड़ियां इसी तरह बनती हैं. एक ऐसा ही प्यार का अनोखा मामला सामने आया बिहार के मोतीहारी से. यहां एक सहेली अपनी सहेली के प्रेमी से प्यार कर बैठी, और प्रेमी ने भी उसी को जीवनसंगिनी मान कर सात फेरे ले लिए.

ये मामला है मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड के एक गांव का जहां की रहने वाली राधिका अपनी सहेली के प्रेमी पर दिल हार बैठी. राधिका ने अपनी सहेली के प्रेमी उमेश को एक मिस्ड कॉल किया और धीरे-धीरे उस मिस्ड कॉल से उन दोनों की बातचीत होने लगी. उमेश भी सहेली को छोड़ राधिका के प्यार में पड़ गया और उससे उसका पता पूछकर उसके गांव जाकर राधिका से मिलने लगा. उमेश बली बेलवा का रहने वाला है और राधिका कल्याणपुर की.

ग्रामीणों ने करवा दी शादी

इसी बीच इन दोनों को मिलते देखकर गांव वालों ने इन दोनों को पकड़ कर लिया और मंदिर ले गए. फिर दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी लेकिन परिजन इस प्यार को कबूल करने के लिए तैयार नहीं हुए. फिर ग्रामीणों ने उन दोनों की शादी उनकी मर्जी से बैंड बाजा के साथ धूमधाम से कर दी. राधिका ने कहा की उसकी सहेली ने दो साल पहले उसे उमेश का नंबर भेजा था जिसके बाद उसने उसे एक मिस्ड कॉल दी थी.

शादी के बाद क्या बोलीं राधिका

राधिका का कहना है की जब लोगों को मालूम चल ही गया है और दोनों की शादी हो ही गई है तो अब वह दोनों एक दूसरे का साथ देंगे और एक दूसरे को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. राधिका ने आगे कहा कि वह अपने ससुराल में खुशी से रहना चाहती है, लेकिन उमेश के परिवार ने अबतक दोनों की शादी को नहीं अपनाया है. फिर भी वह और उमेश साथ मिलकर रहेंगे और सबको मनाने की कोशिश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क