बिहार: गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में…

0
बिहार: गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में…
बिहार: गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी, 4 डूबे

सांकेतिक फोटो

बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ इलाका स्थित उमानाथ घाट पर गंगा दशहरा के दिन स्नान करने गए श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव में 17 लोग सवार थे, इनमें 11 लोग तैरकर बाहर आ गए. 6 लोग लापता हो गए. मौके पर पुलिस प्रशासन और गोताखोर मौजूद हैं. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. टीम ने नदी में डूबे 2 लोगों को बचा लिया है. अभी 4 लोगों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

रविवार को गंगा दशहरा को लेकर उमानाथ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. लोग बड़ी संख्या में स्नान करने के लिए घाट पर जमा थे. गंगा नदी के दोनों ओर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा थे. लोग नदी किनारे जाने के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे थे. तभी एक ओर से दूसरी ओर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव नीच नदी में आकर पलट गई. हादसा होते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों में चीख-पुकार मचने लगी. हादसाग्रस्त नाव पर सवार कुछ लोग तैरना जानते थे, वह तैर कर नदी किनारे आ गए.

डूबे हुए लोगों को तलाशने में लगी एसडीआरएफ की टीम

उमानाथ घाट पर नाव पलटने की खबर से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई. शुरुआत में स्थानीय गोताखोर डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटे हुए थे, बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. डूब हुए लोगों को रेस्क्यू करने के लिए टीमें नदी में लगी हुई हैं. घटना की जानकारी नदी में डूबे परिजनों को मिली. खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घाट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं.

ये भी पढ़ें

UP के एटा में तीन श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर आल्टो कार व ट्रेक्टर ट्राली के बीच हुई टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सभी मृतक गंगा दशहरा पर कासगंज के सोरों से गंगा स्नान कर वापस कार द्वारा अपने घर लौट रहे थे. मृतकों में सरला देवी, पिंकी और गिरीश शामिल हैं. वहीं, गोविन्द और कुमारी दया गंभीर घायल हैं, इन्हें उपचार के लिए एटा के मेडिकल कॉलेजे में भर्ती किया गया है. यह सभी श्रद्धालु फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी पर एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर एटा मेडिकल कॉलेज में घायलों का हाल चाल लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AFG vs BAN: काम कर गई करोड़ों भारतीयों की दुआ, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ऑस… – भारत संपर्क| पापा को भेजा I Am Sorry का मैसेज, फिर 8वीं मंजिल से कूद गई TCS की प्रोजेक्ट… – भारत संपर्क| देश पर कलंक आपातकाल के 50 साल पूरे, साहित्यकार संजय अनंत ने…- भारत संपर्क| 11 दिन तक साइबर ठगों ने किया ब्लैकमेल, महिला प्रोफेसर को 48 लाख का लगाया…| 1 इंजेक्शन और 3 दिन तक नशा…गाजीपुर में बेचते ‘मौत का सामान’, 11 को पुलिस … – भारत संपर्क