नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव… बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने अटकलों…

0
नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव… बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने अटकलों…
नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव... बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने अटकलों पर लगाया विराम

दिलीप जायसवाल और नीतीश कुमार.

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए राज्य में 2025 का विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. इस तरह दिलीप जायसवाल ने जेडीयू मुखिया के बारे में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह की हालिया टिप्पणी के बाद शुरू हुईं अटकलों पर विराम लगा दिया है.

दरअसल, एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने सीधा जवाब देने से परहेज किया था. उनसे पूछा गया था कि क्या एनडीए बिहार में महाराष्ट्र जैसी रणनीति अपनाएगा. इस पर अमित शाह ने कहा था कि हम साथ बैठेंगे और इस मुद्दे पर फैसला करेंगे. फैसला लेने के बाद बता देंगे.

हमें नीतीश को नेता मानकर जीत के लिए काम करने के निर्देश

अमित शाह के इस जवाब से राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार की सियासत को लेकर अटकलें तेज हो गईं. अब दिलीप जायसवाल ने साफतौर पर कहा है कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष के नाते वो कह सकते हैं कि हमें 2025 में नीतीश कुमार को नेता मानकर एनडीए की जीत के लिए काम करने के निर्देश दिए गए हैं. अमित शाह के बयान को सही दिशा में देखा जाना चाहिए.

कभी किसी व्यक्ति द्वारा फैसला नहीं लिया जाता

दिलीप जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि नेतृत्व पर फैसला ऐसी चीज है, जिसे लेने के लिए मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के बावजूद सक्षम नहीं हूं. पार्टी का संविधान है. इसका अमित शाह जैसे शीर्ष नेता भी पालन करते हैं. इसलिए उन्होंने ऐसे मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की. कभी भी किसी व्यक्ति द्वारा फैसला नहीं लिया जाता है.

माले विधायक दल के नेता महबूब आलम का दावा

इसी बीच इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल माले ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी के विश्वासघाती चरित्र के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने दावा किया, नीतीश को बीजेपी ने बंधक बना लिया है. वो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद प्रदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सके. दोनों ने हाल ही में भड़काऊ भाषण दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासन तिहार 2025 : प्रथम चरण के अंतिम दिन कलेक्टर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष खैरबनाकला पहुंचकर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क