Bihar Board 10th Result 2024 Date: होली बाद आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, नोट कर…


Bihar Board 10th Result 2024 होली के बाद घोषित किया जाएगा.
बिहार बोर्ड ने आज, 23 मार्च को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब मैट्रिक के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. 10वीं के नतीजे होली के बाद घोषित किए जाएंगे. हाईस्कूल के परिणाम 30 या 31 मार्च को जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बीएसईबी नतीजे घोषित करने से एक दिन पहले रिजल्ट की डेट जारी करेगा.
बता दें कि पिछली बार बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी 10वीं के परिणाम 31 मार्च को जारी किए जाएंगे. हालांकि अभी बीएसईबी ने रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैट्रिक के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए जाएंगे. हाईस्कूल परिणाम के साथ BSEB टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा.
ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर से करें चेक
कौन जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट?
10वीं का रिजल्ट बीएसईबी के अध्यक्ष आनन्द किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित करेंगे. 12वीं रिजल्ट इस बार पिछले 5 सालों में सबसे अधिक रहा. ऐसे में 10वीं का रिजल्ट भी इस बार पिछली बार से अधिक हो सकता है. 2023 में हाईस्कूल में कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया था.
Bihar Board 10th Result 2024 कैसे करें चेक?
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर मैट्रिक रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- 10वीं का रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.
- नतीजे आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.
- अब चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.
पिछले 5 सालों में किस डेट को आया रिजल्ट?
2023 में बिहा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को दोपर 1.30 बजे घोषित किया गया था. वहीं 2022 में भी हाईस्कूल के नतीजे 31 मार्च को दोपहर 3 बजे जारी किए गए थे. 2021 में मैट्रिक का रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित किया गया था और 2020 में 26 मई को नतीजे घोषित किए गए थे. 2019 में बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे जारी किया गया था.