Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट…

0
Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट…
Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी, पुनर्मूल्यांकन के लिए 1 से 8 अप्रैल के बीच करें आवेदन

बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारीImage Credit source: Getty Images

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी (BSEB) ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 की डेट जारी कर दी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी. बिहार बोर्ड इन परीक्षाओं के परिणाम 31 मई 2025 तक घोषित करेगा.

बीएसईबी ने बीते 25 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जारी किया था. इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 86.56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में पासिंग प्रतिशत 82.75 रहा, तो कॉमर्स में सबसे अधिक 94.77 प्रतिशत सफलता दर रही, जबकि साइंस स्ट्रीम में कुल 89.66 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की. पिछले साल 12वीं की परीक्षा में कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि 2023 में 83.73 प्रतिशत सफलता दर रही थी.

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बीएसईबी ने पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षा प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है. जो छात्र किसी भी विषय में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वो 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

कैसे कर सकते हैं पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन?

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘बीएसईबी स्क्रूटनी 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन पैनल में एग्जाम टाइप और जिले का चयन करें.
  • आगे बढ़ने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • आवेदन के लिए जरूरी डिटेल्स भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • डिटेल्स की समीक्षा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.

कुछ हफ्ते बाद जारी होंगे रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ हफ्ते बाद 12वीं पुनर्मूल्यांकन के रिजल्ट की घोषणा करेगी. पुनर्मूल्यांकन से यह निर्धारित होगा कि छात्र के अंकों में किसी बदलाव की जरूरी है या नहीं, या तो उनके अंक बढ़ाए जाएं या घटाए जाएं. इसी के आधार पर छात्रों के फाइनल रिजल्ट को संशोधित किया जाएगा.

अगर पिछले साल की बात करें तो बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू हुई थीं और 11 मई को खत्म हुई थीं. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं, सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और शाम की शिफ्ट में 2 से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा हुई थी.

ये भी पढ़ें: साइंस स्ट्रीम में किया टॉप, बनना चाहती हैं डॉक्टर कौन हैं बिहार की प्रिया जायसवाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क